जम्मू-कश्मीर में वीरवार को मौसम के बदले मिजाज से बढ़ते तापमान से राहत मिली है। कश्मीर के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से फिर ठंडक का अहसास हुआ है। घाटी के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 8 से 10 डिग्री तक गिर गया है। जम्मू संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी से सुकून दिलाया। जम्मू समेत कई जिलों में दिन का पारा चालीस डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है।
Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से ठंड का अहसास, जम्मू में तपिश घटी, देखें घाटी की खूबसूरत तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Thu, 21 Apr 2022 02:37 PM IST
सार
श्रीनगर में गुरुवार सुबह से बारिश जारी है। जम्मू में भी तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
विज्ञापन