वो 5 मौके जब भारत के विध्वंसक जवाबों से ध्वस्त हुई पाक की नापाक साजिश
29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पैरा कमांडोज ने एलओसी पार करते हुए कई आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था। बारामुला के उड़ी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद एक बड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए आर्मी की स्पेशल फोर्स के कमांडोज द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की गई। इस दौरान एलओसी पार सेना के इस आपरेशन के दौरान 30 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया था।
पाकिस्तान की ओर से अक्टूबर 2016 में हुई सीजफायर की घटनाओं के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई थी। पाकिस्तान की ओर से सुंदरबनी और नौशेरा में गोलाबारी की इन घटनाओं के बीच जवानों द्वारा माकूल जवाब की कार्रवाई की गई। इस जवाबी कार्रवाई के बाद सीमा पार 15 पाक रेंजर्स को मार गिराया गया था।
ढेर किए गए 4 पाकिस्तानी सैनिक
इससे पहले 18 अप्रैल को भी एलओसी पर नौशेरा क्षेत्र के लाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था। जवाबी कार्रवाई में सेना ने चार पाक सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था। पाकिस्तान ने रविवार को लाम सेक्टर के नियंत्रण रेखा के पास बसने वाले गांवों बाबा खोड़ी, मानपुर, डनका, लंगर, कलसिया, नभ, कडाली, सेर, मकड़ी, भवानी, झांगड़ और सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे गए थे जिसके जवाब में सेना की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की गई।
नवंबर में मार गिराए थे 7 पाकिस्तानी सैनिक
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए। पाकिस्तान की ओर से भी उसके सात जवानों की मौत की पुष्टि की गई थी। नवंबर में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों के एक दल को घुसपैठ कराने के लिए भिंबर में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई थी। हालांकि, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।