सब्सक्राइब करें

कश्मीरः गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों के अद्भुत नजारे, देखें ये मनमोहक तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Sun, 08 Mar 2020 11:13 AM IST
विज्ञापन
Amazing views of Winter Games in Gulmarg Kashmir
गुलमर्ग में शीतकालीन खेल - फोटो : बासित जरगर

कश्मीर का ताज कहलाने वाले गुलमर्ग में खेलो इंडिया के तहत शीतकालीन खेलों का आगाज हो चुका है। इसका उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने किया। उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है और जो कोई भी यहां मौजूद है, वह खुशकिस्मत है। इस अवसर पर उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान, यूथ सर्विसेज के कमिश्नर सेक्रेटरी सरमद हफीज, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ  इंडिया के डीजी संदीप प्रधान के अलावा अन्य कई हस्तियां मौजूद रहीं। बता दें कि इन खेलों में भाग लेने के लिए करीब 830 खिलाड़ी गुलमर्ग पहुंचे हैं।  

Trending Videos
Amazing views of Winter Games in Gulmarg Kashmir
गुलमर्ग में शीतकालीन खेल - फोटो : बासित जरगर

किरेन रिजिजू ने उद्घाटन के बाद अपने भाषण में कहा कि गुलमर्ग में जब आते हैं, तो अलग ही नज़ारा देखने को मिलता है और जब खिलाड़ियों का इतना बड़ा मिलन हो रहा है, तो बात ही कुछ अलग है। उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है और जो कोई भी इस दिन पर यहां है, वह खुशकिस्मत हैं और उन्हें बधाई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Amazing views of Winter Games in Gulmarg Kashmir
गुलमर्ग में शीतकालीन खेल - फोटो : बासित जरगर

रिजिजू ने कहा कि देश भर के विंटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी यहां एकत्रित हैं और इन गेम्स में वह अपने हुनर का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा तालमेल के साथ खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच और उनका सपना है कि भारत के कोने-कोने तक खेलों के तहत हमारे युवाओं को पूरा मौका मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी तमन्ना है कि भविष्य में विंटर ओलंपिक खेलों में बड़ी संख्या में भारत के खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करें। जम्मू-कश्मीर विंटर स्पोर्ट्स का हब बनेगा और बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यहां से उभरेंगे। रिजिजू ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बहुत संभावनाएं हैं।

Amazing views of Winter Games in Gulmarg Kashmir
गुलमर्ग में शीतकालीन खेल - फोटो : बासित जरगर

विशेष तौर पर कश्मीर घाटी और आसपास के इलाकों में। इसलिए हमने यह निर्णय भी लिया है कि  यहां के ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल हासिल कर चुके हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, अगर वह अपना प्राइवेट सेंटर खोलना चाहते हैं, तो हम उसके लिए यहां खेलो इंडिया स्टेट सेंटर कायम करेंगे, जिसके तहत पांच लाख की सहायता उन्हें प्रदान की जाएगी। इससे न केवल रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों के लिए भी ट्रेनिंग के और साधन खुल जाएंगे।

विज्ञापन
Amazing views of Winter Games in Gulmarg Kashmir
गुलमर्ग में शीतकालीन खेल - फोटो : बासित जरगर

खेल मंत्री ने कहा कि यहां इस आयोजन के चलते न केवल खेलों को बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जब यहां लोग आएंगे तो न सिर्फ रोजगार बल्कि यहां के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट आदि को भी बढ़ावा मिल पाएगा। रिजिजू ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के सपने को बढ़ावा देने के लिए यहां और खेलों के आयोजन करेंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed