{"_id":"66972e3f4ae8ac79de0faf32","slug":"doda-encounter-doda-has-been-a-stronghold-of-terrorism-seven-major-terrorist-attacks-in-jammu-division-2024-07-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Doda Encounter: कई नरसंहार और नृशंस वारदातों का गवाह रहा है डोडा, दो माह में जिले में पांच से अधिक आतंकी हमले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doda Encounter: कई नरसंहार और नृशंस वारदातों का गवाह रहा है डोडा, दो माह में जिले में पांच से अधिक आतंकी हमले
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 17 Jul 2024 08:30 AM IST
विज्ञापन
Security forces
- फोटो : अमर उजाला
डोडा जिले के देसा के जंगलों में सोमवार रात भारी हथियारों से लैस आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन, नायक समेत चार जवान बलिदान हो गए। जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ग्रुप का एक जवान घायल है। सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। दहशतगर्दों को खोजने के लिए पैरा कमांडो, डॉग स्क्वायड के साथ हेलिकॉप्टर व ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा घटना की जानकारी ली।
Trending Videos
Security forces
- फोटो : पीटीआई
डोडा जिले के देसा के जंगलों में सोमवार रात भारी हथियारों से लैस आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन, नायक समेत चार जवान बलिदान हो गए। जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ग्रुप का एक जवान घायल है। सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। दहशतगर्दों को खोजने के लिए पैरा कमांडो, डॉग स्क्वायड के साथ हेलिकॉप्टर व ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा घटना की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Security forces
- फोटो : पीटीआई
बलिदानियों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा (दार्जिलिंग), नायक डी राजेश (आंध्र प्रदेश), सिपाही बिजेंद्र (झूंझनू, राजस्थान) और सिपाही अजय (झूंझनू, राजस्थान) के रूप में हुई है। मंगलवार को जम्मू में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।
Security forces
- फोटो : पीटीआई
इसके बाद सभी बलिदानियों के पार्थिव शरीर उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया। पिछले तीन हफ्तों में डोडा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ थी।
विज्ञापन
Security forces
- फोटो : पीटीआई
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सहयोगी संगठन कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है। कश्मीर टाइगर्स ने ही 9 जुलाई को कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।