मेहमान टीम कर्नाटक ने रणजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहली पारी में 14 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 259 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम के छह विकेट शेष हैं। दूसरी में पारी में मेहमान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम ने 67 ओवर में 3.66 की औसत से 245 रन बनाए। मुकाबला में अंतिम दिन का खेल सोमवार को खेला जाना है। मेहमान टीम ने शानदार बल्लेबाजी से मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
जब मैच देखने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के सिंघम और फैसला ऑन द स्पॉट करने वाले बसंत रथ, फिर दिखा गजब नजारा
कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन आईपीएस बसंत रथ टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। जीजीएम साइंस कालेज में बसंत रथ के आते ही दर्शकों ने तालियों और बसंत रथ, बसंत रथ के नारे लगाते हुए उनका अभिनंदन किया। इस पर बसंत रथ अपने फैन से मिलने पहुंच गए। इस दौरान बसंत रथ से हाथ मिलने के लिए लोगों में होड़ लगी रही।
मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान जम्मू-कश्मीर ने दो विकेट पर 88 रन से आगे खेल शुरू किया। दिन का पहला विकेट शुभम पुंडीर (25) के रूप में गिरा जिसमें एम परासिध ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद अगले ओवर में एम परासिध ने कप्तान परवेज रसूल (1) को सिद्धार्थ के हाथों कैच करवाया।
इसके बाद सुचेत ने 50 गेंदों में (43) रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अब्दुल समद को चलता किया। मैच के 48 ओवर में रोनित मोरी ने सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया (62) को आउट कर मेजबान की पहली पारी में बढ़त लेने की उम्मीद को तोड़ दिया। इसके बाद कोई भी अधिक समय तक कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया और लंच तक पूरी टीम 62.4 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई।
दूसरी पारी में कर्नाटक ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने 67 ओवर में 3.66 की औसत से 259 की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में टीम ने 11 ओवर तक विकेट नहीं गंवाया। परवेज रसूल ने देवदत्त (34) को शुभम पुंडीर के हाथों कैच कराया। आबिद मुश्ताक ने कप्तान करुण नायर (15) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद समर्थन (74) और सिद्धार्थ (75) नाबाद ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोडे़। इसके बाद मनीष पांडे ने 35 गेंदों पर (35) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने पर कर्नाटक ने 245 रन बना लिए है।