नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद पहले दिन यहां बसें खड़ी नहीं की गईं। काउंटर पर स्टाफ मिलते ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। शुक्रवार को पुराने बस स्टैंड से ही बसें अपने रूट के लिए रवाना हुईं। इस कारण बीसी रोड पर अन्य दिनों की तरह जाम की समस्या बनी रही। जेडीए के अनुसार नए बस स्टैंड में बसें खड़ी करने के लिए यूनियन ने अभी तक बोली के लिए सदस्य चिह्नित नहीं किए हैं। इस बारे में आरटीओ कार्यालय से संपर्क किया गया है। हर काउंटर पर एक सदस्य की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो यात्रियों को बसों के रूट के बारे में बताएगा।
जम्मू-कश्मीर: नए बस स्टैंड से जल्द बसों की आवाजाही होगी शुरु, काउंटर स्टाफ तैनात होते ही मिलेगी सुविधा
यूनियन के सदस्य तय होने के बाद काउंटरों से बसें रवाना की जाएंगी। नए बस स्टैंड में एक साथ 80 बसें खड़ी करने की व्यवस्था है। बसें यहां पर सवारियां छोड़ेंगी और पुराने बस स्टैंड में खड़ी होंगी। इसके बाद जब रूट पर जाने का समय होगा तो बस फिर काउंटर पर लगेगी और सवारियां लेकर रवाना होगा। इससे बीसी रोड में जाम की समस्या नहीं पैदा होगी। पुराने बस स्टैंड में शुक्रवार को काफी भीड़ रही। परिचालकों का कहना है कि बस टर्मिनल में बसें लगाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। इन शर्तों को यूनियन के सदस्य पूरा करने में जुटे हैं।
सुबह से दोपहर तक 200 कारें और दोपहिया वाहन हुए पार्क
कार पार्किंग में कारों का आना शुरू हो गया है। यहां पर सुबह से ही कारें पार्क होती रहीं दोपहर तक 200 के करीब कारें और दोपहिया वाहन पार्क किए गए। इनसे निर्धारित फीस ली गई। एक घंटे तक चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए 15 रुपये और दोपहिया के पांच रुपये लिए गए।
पहले जेडीए खुद चलाएगा पार्किंग
पहले जेडीए खुद पार्किंग को चलाएगा। इसके बाद जेडीए पार्किंग को निजी फर्म को सौंपेगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। टेंडर के बाद फर्म के माध्यम से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:सुबह घना कोहरा, दोपहर में निकल रही तीखी धूप
फूड कॉर्नर और रेस्तरां खोलने की तैयारी
अब फूड कॉर्नर और रेस्तरां खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भी टेंडर जारी किए गए हैं। मौजूदा समय में रेस्तरां और फूड कॉर्नर का काम पूरा हो चुका है। इसी माह यह सुविधा मिल जाएगी।
बसें पार्क करने के लिए आरटीओ से संपर्क किया गया है। काउंटरों में यूनियन की ओर से बोली के लिए सदस्य नहीं लगाए गए हैं। इनके तय होने के बाद बसें टर्मिनल में पार्क की जाएंगी। कार पार्किंग सेवा शुरू हो गई है।
- पवन गुप्ता, एक्सईएन, जेडीए