सब्सक्राइब करें

jammu kashmir: भूस्खलन से हर छठे दिन बंद रहा जम्मू-श्रीनगर हाईवे, निजात पाने को बन रहा छह किलोमीटर लंबा पुल

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 09 Feb 2023 11:39 AM IST
विज्ञापन
jammu kashmir: Jammu-Srinagar highway remained closed every sixth day due to landslide
Jammu Srinagar Highway - फोटो : अमर उजाला

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तीन माह (90 दिन) के दौरान हर छठे दिन भूस्खलन आदि समस्याओं के चलते बंद रहा है। इससे जहां यात्रियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वहीं, उनका कीमती समय भी बर्बाद हुआ है। समस्या से निजात के लिए छह किलोमीटर लंबे बाईपास पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 2024 में पूरा होगा, जिसके बाद लोगों की समस्या दूर होने की संभावना है।

Trending Videos
jammu kashmir: Jammu-Srinagar highway remained closed every sixth day due to landslide
जम्मू श्रीनगर हाईवे से मलबा हटाती जेसीबी - फोटो : संवाद

जानकारी के अनुसार हाईवे दो, चार, आठ, दस और 11 नवंबर को भूस्खलन के चलते घंटों बंद रहा। 15 नवंबर के बाद दस दिसंबर और 31 दिसंबर 2022 को भी हाईवे बाधित रहा। 2023 के पहले माह में 13 जनवरी को दो घंटे और 14 और 15 नवंबर को लगातार दो दिन बंद रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
jammu kashmir: Jammu-Srinagar highway remained closed every sixth day due to landslide
जम्मू श्रीनगर हाईवे पर गिरे मलबे में फंसे वाहन - फोटो : एजेंसी

17 जनवरी को तीन घंटे, 19 जनवरी को सात घंटे, 21 जनवरी को साढ़े पांच घंटे यातायात प्रभावित रहा है। 23 जनवरी को दो घंटे हाईवे बंद रहने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है।  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक रोहिन गुप्ता ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से हाईवे पर भूस्खलन की समस्या से निजात दिलाने के लिए छह किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है।

 

jammu kashmir: Jammu-Srinagar highway remained closed every sixth day due to landslide
jammu-srinagar highway

यह पुल रामबन और बनिहाल में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों कैफेटेरिया मोड़, पंथेयाल, खूनी नाला व मेहाड़ आदि को बाईपास करेगा।  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन बड़ी समस्या है। इसके हल के लिए 650 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास पुल का निर्माण शुरू करवाया गया है। यह कार्य 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सिजल इंडिया कंपनी को ठेका दिया है।

विज्ञापन
jammu kashmir: Jammu-Srinagar highway remained closed every sixth day due to landslide
जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रोके गए वाहन - फोटो : संवाद

प्रतिदिन छह से सात हजार वाहन जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन अनुमानित छह से सात हजार वाहन गुजरते है। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से सड़क मार्ग से जोड़ने वाला जम्मू कश्मीर में मुख्य राजमार्ग होने के चलते कश्मीर घाटी से सेब, ड्राई फ्रूट आदि का व्यापार इसी सड़क मार्ग से होता है। वहीं देश के अन्य हिस्सों से राशन, रसोई गैस के सिलेंडर, दवाईयों समेत अन्य जरूरी पदार्थ भी इसी राजमार्ग से होते हुए कश्मीर घाटी पहुंचते है। ऐसे में अगर दो दिन यह राजमार्ग बंद रहे तो पूरे प्रदेश की अर्थव्यवसथा व लोगों की जिंदगी पर इसका प्रभाव कई दिन तक रहता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed