जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को श्रीनगर में 'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली का आयोजन किया। इस दौरान उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने खेल, शिक्षा, शांति, भाईचारा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर अपनी राय प्रकट की। सिन्हा ने कहा कि किसी को भी देश की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल या शांति की राह में रोड़ा पैदा करने वालों से सख्ती से निपटने में नहीं हिचकेगी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बलिदान की सराहना करते हुए सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों, संस्थानों व सड़कों के नाम उन पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षाबलों के जवानों के नाम पर रखे जाएंगे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बलिदान को सम्मानित करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनके परिवारों, बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखेगी। इस दौरान खेल ढांचे को लेकर सिन्हा ने यूपी का जिक्र भी किया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बलिदान की सराहना करते हुए सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों, संस्थानों व सड़कों के नाम उन पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षाबलों के जवानों के नाम पर रखे जाएंगे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बलिदान को सम्मानित करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनके परिवारों, बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखेगी। इस दौरान खेल ढांचे को लेकर सिन्हा ने यूपी का जिक्र भी किया।