सब्सक्राइब करें

मनोज सिन्हा की दो टूक: शांति की राह में रोड़ा बने तो सख्ती से निपटेगी सरकार, जानिए क्यों किया यूपी का जिक्र?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Sun, 19 Sep 2021 05:06 PM IST
विज्ञापन
jammu kashmir lg manoj sinha said no one will be allowed to harm country s unity and sovereignty
'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली - फोटो : बासित जरगर
loader
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को श्रीनगर में 'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली का आयोजन किया। इस दौरान उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने खेल, शिक्षा, शांति, भाईचारा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर अपनी राय प्रकट की। सिन्हा ने कहा कि किसी को भी देश की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल या शांति की राह में रोड़ा पैदा करने वालों से सख्ती से निपटने में नहीं हिचकेगी। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के बलिदान की सराहना करते हुए सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों, संस्थानों व सड़कों के नाम उन पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षाबलों के जवानों के नाम पर रखे जाएंगे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बलिदान को सम्मानित करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनके परिवारों, बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखेगी। इस दौरान खेल ढांचे को लेकर सिन्हा ने यूपी का जिक्र भी किया। 
Trending Videos
jammu kashmir lg manoj sinha said no one will be allowed to harm country s unity and sovereignty
'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली - फोटो : बासित जरगर
बदल गई है जम्मू-कश्मीर की स्थिति, पुलिस का काम सराहनीय
सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब स्थिति बदल गई है। एक समय था जब शांति स्थापित करने के प्रयास किए जाते थे, लेकिन मुझे लगता है अब वह समय समाप्त हो गया है। प्रशासन शांति स्थापित करने के एकमात्र उद्देश्य पर काम करता है। नागरिक प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी इस पर काम कर रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देश की शांति और संप्रभुता की रक्षा के लिए काम किया है। विभिन्न कठिनाइयों के बावजूद जम्मू-कश्मीर के अन्य सहयोगियों के साथ राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। पुलिस संयम, साहस के साथ और मातृभूमि के प्रति प्रेम के साथ काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
jammu kashmir lg manoj sinha said no one will be allowed to harm country s unity and sovereignty
'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली - फोटो : बासित जरगर
युवाओं को मुख्यधारा में लाने का हर संभव प्रयास जारी
कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आतंकवाद से लड़ना और लोगों के हितों के लिए काम करना आसान काम नहीं है। पुलिस उन युवाओं को मुख्यधारा में लाने भी की कोशिश कर रही है जो मादक द्रव्यों का सेवन करते हैं। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे इससे दूर रहें और अपनी ऊर्जा को कुछ अच्छा करने में लगाएं। श्रीनगर में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए सिन्हा ने लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने और टीकाकरण कराने की अपील की। कहा कि कुल मामलों में से 50 प्रतिशत श्रीनगर से आ रहे हैं। 
jammu kashmir lg manoj sinha said no one will be allowed to harm country s unity and sovereignty
'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली - फोटो : बासित जरगर
उत्तर प्रदेश में खेलों पर खर्च होने वाली राशि से जम्मू-कश्मीर में दोगुना खर्च 
सिन्हा ने कहा कि खेल आयोजनों में किसी भी अन्य आयोजन की तुलना में अधिक बदलाव लाने की शक्ति है। अन्य राज्यों की तुलना में जम्मू-कश्मीर खेलों पर अधिक खर्च कर रहा है। हम देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खेलों पर खर्च होने वाली राशि से दोगुना खर्च कर रहे हैं। हमारा खेल ढांचा किसी से पीछे नहीं है।
विज्ञापन
jammu kashmir lg manoj sinha said no one will be allowed to harm country s unity and sovereignty
'पेडल फॉर पीस' साइकिल रैली - फोटो : @OfficeOfLGJandK
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारे पास हर जिले में एक स्टेडियम और एक इनडोर स्टेडियम है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed