14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जा चुका है। इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि सभी मारे जा चुके हैं। इसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी अहम भूमिका निभाई। एनआईए ने हमले को अंजाम देने वालों को एक साल तक अपने पास रखने और हमले में शामिल कार में आरडीएक्स लगाने वाले शाकिर बशीर मागरे को पुलवामा से गिरफ्तार कर लिया था। वह हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद का खास दोस्त था जो पुलवामा के लेथपोरा में फर्नीचर की दुकान चलाता था।
{"_id":"6027b38a07a7166d1051aec5","slug":"jammu-kashmir-pulwama-attack-was-planned-a-year-ago","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एक साल पहले ही रची जा चुकी थी पुलवामा हमले की साजिश, इसने बनाई थी बारूदी कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक साल पहले ही रची जा चुकी थी पुलवामा हमले की साजिश, इसने बनाई थी बारूदी कार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Sat, 13 Feb 2021 05:00 PM IST
विज्ञापन
पुलवामा आतंकी हमले के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल
Trending Videos
पुलवामा हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल
इस मामले में एनआईए ने पुलवामा के हाजीबल काकापोरा से मागरे को गिरफ्तार किया था। मागरे ने ही इस हमले को अंजाम देने वालों की मदद की थी। वर्ष 2018 में जैश के पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उमर फारूक ने शाकिर की मुलाकात आदिल डार से कराई। इसके बाद शाकिर जैश के लिए फुल टाइम काम करने वाला वर्कर बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलवामा का आतंकी हमला
- फोटो : ANI
डेढ़ साल तक हमलावरों को अपने घर रखा था
पुलवामा हमले का तानाबाना 2018 में बुन लिया गया था। जिस समय शाकिर की आदिल से मुलाकात हुई उसके बाद आदिल और फारूक दोनों शाकिर के घर रहने लगे। शाकिर ने ही कार में रखे गए विस्फोटक को तैयार किया था। शाकिर की दुकान लेथपोरा पुल के पास ही थी। वहीं से वह सीआरपीएफ काफिले के मूवमेंट पर भी नजर रखता था और जनवरी में मूवमेंट की पूरी डिटेल शाकिर ने आदिल व फारूक को दे दी थी।
पुलवामा हमले का तानाबाना 2018 में बुन लिया गया था। जिस समय शाकिर की आदिल से मुलाकात हुई उसके बाद आदिल और फारूक दोनों शाकिर के घर रहने लगे। शाकिर ने ही कार में रखे गए विस्फोटक को तैयार किया था। शाकिर की दुकान लेथपोरा पुल के पास ही थी। वहीं से वह सीआरपीएफ काफिले के मूवमेंट पर भी नजर रखता था और जनवरी में मूवमेंट की पूरी डिटेल शाकिर ने आदिल व फारूक को दे दी थी।
पुलवामा आतंकी हमला
- फोटो : PTI
फरवरी में तैयार कर दी बारूद की कार
फरवरी (साल 2019) के पहले सप्ताह में ही ईको कार में अमोनियम नाइट्रेट, नाइट्रो ग्लिसरीन और आरडीएक्स लगाया गया। कार को पूरी तरह से मॉडीफाई किया गया ताकि किसी को शक न हो।
फरवरी (साल 2019) के पहले सप्ताह में ही ईको कार में अमोनियम नाइट्रेट, नाइट्रो ग्लिसरीन और आरडीएक्स लगाया गया। कार को पूरी तरह से मॉडीफाई किया गया ताकि किसी को शक न हो।
विज्ञापन
पुलवामा का आतंकी हमला
- फोटो : ani
आदिल के डीएनए से हुई जांच
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:सुबह घना कोहरा, दोपहर में निकल रही तीखी धूप
बता दें कि एनआईए की टीम ने आदिल के डीएनए जांच के लिए नमूने लिए थे। इसके बाद एनआईए ने आदिल के पिता को पकड़ कर उसके खून के सैंपल लिए। आदिल से डीएनए मैच किया और इससे उसकी पहचान हुई थी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:सुबह घना कोहरा, दोपहर में निकल रही तीखी धूप