सब्सक्राइब करें

एक साल पहले ही रची जा चुकी थी पुलवामा हमले की साजिश, इसने बनाई थी बारूदी कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: करिश्मा चिब Updated Sat, 13 Feb 2021 05:00 PM IST
विज्ञापन
jammu-kashmir : Pulwama attack was planned a year ago
पुलवामा आतंकी हमले के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जा चुका है। इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि सभी मारे जा चुके हैं। इसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी अहम भूमिका निभाई। एनआईए ने हमले को अंजाम देने वालों को एक साल तक अपने पास रखने और हमले में शामिल कार में आरडीएक्स लगाने वाले शाकिर बशीर मागरे को पुलवामा से गिरफ्तार कर लिया था। वह हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद का खास दोस्त था जो पुलवामा के लेथपोरा में फर्नीचर की दुकान चलाता था।

Trending Videos
jammu-kashmir : Pulwama attack was planned a year ago
पुलवामा हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल
इस मामले में एनआईए ने पुलवामा के हाजीबल काकापोरा से मागरे को गिरफ्तार किया था। मागरे ने ही इस हमले को अंजाम देने वालों की मदद की थी। वर्ष 2018 में जैश के पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उमर फारूक ने शाकिर की मुलाकात आदिल डार से कराई। इसके बाद शाकिर जैश के लिए फुल टाइम काम करने वाला वर्कर बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
jammu-kashmir : Pulwama attack was planned a year ago
पुलवामा का आतंकी हमला - फोटो : ANI
डेढ़ साल तक हमलावरों को अपने घर रखा था
पुलवामा हमले का तानाबाना 2018 में बुन लिया गया था। जिस समय शाकिर की आदिल से मुलाकात हुई उसके बाद आदिल और फारूक दोनों शाकिर के घर रहने लगे। शाकिर ने ही कार में रखे गए विस्फोटक को तैयार किया था। शाकिर की दुकान लेथपोरा पुल के पास ही थी। वहीं से वह सीआरपीएफ काफिले के मूवमेंट पर भी नजर रखता था और जनवरी में मूवमेंट की पूरी डिटेल शाकिर ने आदिल व फारूक को दे दी थी।
jammu-kashmir : Pulwama attack was planned a year ago
पुलवामा आतंकी हमला - फोटो : PTI
फरवरी में तैयार कर दी बारूद की कार
फरवरी (साल 2019) के पहले सप्ताह में ही ईको कार में अमोनियम नाइट्रेट, नाइट्रो ग्लिसरीन और आरडीएक्स लगाया गया। कार को पूरी तरह से मॉडीफाई किया गया ताकि किसी को शक न हो।
 
विज्ञापन
jammu-kashmir : Pulwama attack was planned a year ago
पुलवामा का आतंकी हमला - फोटो : ani
आदिल के डीएनए से हुई जांच

बता दें कि एनआईए की टीम ने आदिल के डीएनए जांच के लिए नमूने लिए थे। इसके बाद एनआईए ने आदिल के पिता को पकड़ कर उसके खून के सैंपल लिए। आदिल से डीएनए मैच किया और इससे उसकी पहचान हुई थी।


यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:सुबह घना कोहरा, दोपहर में निकल रही तीखी धूप
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed