आखिर पापा की गलती क्या थी... सुनील कुमार भट्ट की बेटियां बार-बार यही सवाल करती हैं और बेसुध हो जाती हैं। होश आने पर फिर से यही सवाल करती हैं। बेटियों के सवाल का किसी के भी पास जवाब नहीं है। बेटियों की हालत लोगों को रुला रही है। भारी संख्या में इलाके के लोग सुनील के घर पर पहुंचे हैं। लोगों में आक्रोश है। जिस तरह से नाम पूछकर आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे लोगों में भय भी है। परिवार के साथ ही लोगों में भी काफी गुस्सा है।
कश्मीरी पंडित सुनील की हत्या: पापा..हमें छोड़कर क्यों गए, मेरे पापा को क्यों मारा, झकझोर देंगे बेटियों के सवाल
भगवान मेरे पापा को वापस भेज दो...
सुनील कुमार भट्ट की चार बेटियां हैं। जो अपने पिता की हत्या से सदमे में हैं। पापा...तुम हमें छोड़कर क्यों चले गए....आखिर पापा की गलती क्या थी...मेरे पापा को क्यों मारा...मेरे पापा ने क्या बिगाड़ा था तुम्हारा...भगवान मेरे पापा को वापस भेज दो...ये सवाल और ईश्वर से विनती करते-करते बेटियां बेसुध हो जाती हैं। उनकी हालत किसी से भी देखी नहीं जा रही है। परिजन, रिश्तेदार और मोहल्ले की महिलाएं-बेटियां सभी को संभालने और समझाने में लगी दिखीं, लेकिन बेटियों के सवाल सभी को झकझोर देते।
इलाके के आबिद ने बताया कि सुनील की चार बेटियां हैं। सुनील सभी से और सभी सुनील से बहुत ही प्रेम से मिलते थे। सुनील की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। हम सब परिवार के साथ हैं। बेटियों की हालत देखी नहीं जा रही है। सरकार से गुजारिश है कि कश्मीरी पंडित परिवारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कब तक हम अपने भाइयों को खोते रहेंगे।
सज्जाद ने बताया कि सुनील अपने भाई पिंटू के साथ बाग में काम कर रहे थे। पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा सुनील की हत्या कर दी गई। हमले में उनके पिंटू को भी गोली लगी है। उनके आवास परजम्मू-कश्मीर पुलिस का एक गार्ड था। लेकिन आतंकियों ने जिस तरह उन्हें बाग में निशाना बनाया उससे लगता है कि वो भट्ट परिवार की काफी दिनों से रेकी की जा रही थी।
बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में एक सेब के बाग में मंगलवार को आतंकवादियों ने भट्ट बंधुओं को निशाना बनाया। जिसमें सुनील की मौत हो गई जबकि उनका भाई घायल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों का जल्द से जल्द खात्मा करने के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों की पहचान व तलाश में जुट गई हैं।