सब्सक्राइब करें

कश्मीरी पंडित सुनील की हत्या: पापा..हमें छोड़कर क्यों गए, मेरे पापा को क्यों मारा, झकझोर देंगे बेटियों के सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Tue, 16 Aug 2022 08:33 PM IST
विज्ञापन
Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt shot dead by terrorists in Shopian
कश्मीरी पंडित सुनील की हत्या - फोटो : बासित जरगर

आखिर पापा की गलती क्या थी... सुनील कुमार भट्ट की बेटियां बार-बार यही सवाल करती हैं और बेसुध हो जाती हैं। होश आने पर फिर से यही सवाल करती हैं। बेटियों के सवाल का किसी के भी पास जवाब नहीं है। बेटियों की हालत लोगों को रुला रही है। भारी संख्या में इलाके के लोग सुनील के घर पर पहुंचे हैं। लोगों में आक्रोश है। जिस तरह से नाम पूछकर आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे लोगों में भय भी है। परिवार के साथ ही लोगों में भी काफी गुस्सा है। 

Trending Videos
Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt shot dead by terrorists in Shopian
कश्मीरी पंडित सुनील की हत्या - फोटो : बासित जरगर

भगवान मेरे पापा को वापस भेज दो...
सुनील कुमार भट्ट की चार बेटियां हैं। जो अपने पिता की हत्या से सदमे में हैं। पापा...तुम हमें छोड़कर क्यों चले गए....आखिर पापा की गलती क्या थी...मेरे पापा को क्यों मारा...मेरे पापा ने क्या बिगाड़ा था तुम्हारा...भगवान मेरे पापा को वापस भेज दो...ये सवाल और ईश्वर से विनती करते-करते बेटियां बेसुध हो जाती हैं। उनकी हालत किसी से भी देखी नहीं जा रही है। परिजन, रिश्तेदार और मोहल्ले की महिलाएं-बेटियां सभी को संभालने और समझाने में लगी दिखीं, लेकिन बेटियों के सवाल सभी को झकझोर देते।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt shot dead by terrorists in Shopian
कश्मीरी पंडित सुनील की हत्या - फोटो : बासित जरगर
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे सरकार

इलाके के आबिद ने बताया कि सुनील की चार बेटियां हैं। सुनील सभी से और सभी सुनील से बहुत ही प्रेम से मिलते थे। सुनील की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। हम सब परिवार के साथ हैं। बेटियों की हालत देखी नहीं जा रही है। सरकार से गुजारिश है कि कश्मीरी पंडित परिवारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कब तक हम अपने भाइयों को खोते रहेंगे।


 
Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt shot dead by terrorists in Shopian
सुरक्षाबल - फोटो : बासित जरगर

सज्जाद ने बताया कि सुनील अपने भाई पिंटू के साथ बाग में काम कर रहे थे। पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा सुनील की हत्या कर दी गई। हमले में उनके पिंटू को भी गोली लगी है। उनके आवास परजम्मू-कश्मीर पुलिस का एक गार्ड था। लेकिन आतंकियों ने जिस तरह उन्हें बाग में निशाना बनाया उससे लगता है कि वो भट्ट परिवार की काफी दिनों से रेकी की जा रही थी।

विज्ञापन
Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt shot dead by terrorists in Shopian
कश्मीरी पंडित सुनील की हत्या - फोटो : बासित जरगर

बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में एक सेब के बाग में मंगलवार को आतंकवादियों ने भट्ट बंधुओं को निशाना बनाया। जिसमें सुनील की मौत हो गई जबकि उनका भाई घायल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों का जल्द से जल्द खात्मा करने के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों की पहचान व तलाश में जुट गई हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed