अमरनाथ यात्रा के बीच ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने श्रीनगर के दाचीगाम के ऊपरी क्षेत्र के जंगल में भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। ये आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के बताए जा रहे हैं लेकिन देर रात तक शिनाख्त नहीं हुई थी। इनमें से कम से कम एक के पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की बात कही जा रही है। अलबत्ता, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एक एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, एके सीरीज की दो राइफल समेत गोला-बारूद बरामद हुआ था।
Operation Mahadev: आतंकी के पास कहां से आई M4 कार्बाइन राइफल, जानें आतंक के अड्डे से क्या-क्या हुआ बरामद?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 28 Jul 2025 08:56 PM IST
सार
आतंकियों की पुष्टि होने पर अतिरिक्त बल को बुलाकर घेरा और सख्त किया गया ताकि आतंकी बचकर निकल न सकें। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। इस दौरान भीषण गोलीबारी हुई और तीन आतंकी ढेर हो गए।
विज्ञापन