सब्सक्राइब करें

Operation Mahadev: आतंकी के पास कहां से आई M4 कार्बाइन राइफल, जानें आतंक के अड्डे से क्या-क्या हुआ बरामद?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Mon, 28 Jul 2025 08:56 PM IST
सार

आतंकियों की पुष्टि होने पर अतिरिक्त बल को बुलाकर घेरा और सख्त किया गया ताकि आतंकी बचकर निकल न सकें। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। इस दौरान भीषण गोलीबारी हुई और तीन आतंकी ढेर हो गए।

विज्ञापन
Operation Mahadev One M4 carbine assault rifle two AK series rifles and ammunition recovered from encounter si
सेना ने मार गिराए तीन आतंकी - फोटो : अमर उजाला

अमरनाथ यात्रा के बीच ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने श्रीनगर के दाचीगाम के ऊपरी क्षेत्र के जंगल में भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। ये आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के बताए जा रहे हैं लेकिन देर रात तक शिनाख्त नहीं हुई थी। इनमें से कम से कम एक के पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की बात कही जा रही है। अलबत्ता, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एक एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, एके सीरीज की दो राइफल समेत गोला-बारूद बरामद हुआ था।

Trending Videos
Operation Mahadev One M4 carbine assault rifle two AK series rifles and ammunition recovered from encounter si
मुठभेड़ स्थल पर मौजूद सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

श्रीनगर से 25 किलो दूर है मुठभेड़ स्थल
दाचीगाम वन क्षेत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से करीब 25 किलोमीटर दूर है और मुठभेड़ लिदवास में हुई। ऑपरेशन से जुड़े एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि स्पेशल फोर्सेज 4 पैरा और 24 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) को सोमवार की सुबह लिदवास में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी के सूचना मिली थी। इसके आधार पर ऑपरेशन महादेव शुरू किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Operation Mahadev One M4 carbine assault rifle two AK series rifles and ammunition recovered from encounter si
मुठभेड़ स्थल की तरफ बढ़ता सुरक्षबल का काफिला - फोटो : अमर उजाला

सेना ने की थी अतिरिक्त घेराबंदी
आतंकियों की पुष्टि होने पर अतिरिक्त बल को बुलाकर घेरा और सख्त किया गया ताकि आतंकी बचकर निकल न सकें। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। इस दौरान भीषण गोलीबारी हुई और तीन आतंकी ढेर हो गए। ऑपरेशन की सफलता पर चिनार कोर ने एक्स पर लिखा कि लिदवास में भीषण गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। ऑपरेशन जारी है।

Operation Mahadev One M4 carbine assault rifle two AK series rifles and ammunition recovered from encounter si
मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

खाने-पीने का जुटा रखा था सामान
जिस स्थान पर आतंकी मारे गए हैं, वहां उनका एक ठिकाना भी था। इसमें आतंकियों ने खाने-पीने का सामान जुटा रखा था। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकी पाकिस्तानी हैं और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

विज्ञापन
Operation Mahadev One M4 carbine assault rifle two AK series rifles and ammunition recovered from encounter si
सेना ने मार गिराए तीन आतंकी - फोटो : अमर उजाला

यह भी बोले आईजीपी....
मारे गए तीन आतंकियों मे से दो यासिर और सुलेमान हैं और पहलगाम हमले में शामिल थे... इस सवाल पर कश्मीर रेंज के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि ऑपरेशन अभी जारी है। पहचान करने में अभी समय लगेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed