जम्मू-कश्मीर से लेकर देश भर में 14 फरवरी 2019 का दिन ऐसे घाव दे गया जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। इस दिन पुलवामा में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था जो कि उड़ी से भी बड़ा था। इस हमले ने न जाने कितने परिवार उजाड़ कर रख दिए थे। यह केवल एक हमला नहीं है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की खौफनाक यादों में हैं, बीते कुछ सालों में हुए और भी हमले हैं जो चाहकर भी भूले नहीं जा सकते हैं...
{"_id":"6027ab12b59f31245f2078a6","slug":"pulwama-attack-the-day-that-shook-the-country-read-the-dastardly-attacks-in-the-country","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पुलवामा हमला: देश को झकझोर देने वाला वो दिन, पढ़ें देश में कब-कब हुए कायराना हमले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलवामा हमला: देश को झकझोर देने वाला वो दिन, पढ़ें देश में कब-कब हुए कायराना हमले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Sat, 13 Feb 2021 05:03 PM IST
विज्ञापन
पुलवामा हमला
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
Trending Videos
संसद हमला (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
संसद भवन पर हमला (दिसंबर, 2001), जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला (अक्टूबर 2001), इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण (दिसंबर 1999), अयोध्या और वाराणसी धमाके।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतंकी
- फोटो : सोशल मीडिया
नवंबर 2008 में लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई में सिलसिलेवार आतंकी हमले किए। चार दिनों तक लगातार चलने वाले इन हमलों में करीब 175 लोगों की जान गई और 300 से ज्यागा लोग घायल हुए थे।
एसटीएफ
- फोटो : सोशल मीडिया
नवंबर, 2007 में उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ द्वारा लखनऊ में गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह राहुल गांधी के अपहरण के लिए देश में आए थे। 15 जनवरी - दक्षिणी कश्मीर के केलर इलाके के गाडरू जंगल क्षेत्र में पांच जैश के आतंकियों को सेना द्वारा एक मुठभेड़ में ढेर किया गया। मारे गए आतंकियों में से एक जैश कमांडर मोहम्मद तोइब था जो पाकिस्तान मुल्तान का रहने वाला था जबकि बाकी के चार स्थानीय आतंकी थे।
विज्ञापन
आतंकी हमला
20 मार्च 2005, जम्मू संभाग के कठुआ जिले के राजबाग पुलिस थाने पर सेना की वर्दी में फिदायीन हमला हुआ, जिसमें तीन जवान शहीद हुए। इसके अलावा एक स्थानीय नागरिक की भी इसमें मौत हुई। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को भी ढेर किया गया, जबकि 10 लोग इस हमले में घायल हुए थे।