सब्सक्राइब करें

मसूद अजहर का एक हाथ कटा: पुलवामा हमले में आईईडी तैयार करने वाला लंबू ढेर, ऐसे मारा गया साढ़े छह फीट का आतंकी

Prashant Kumar प्रशांत कुमार
Updated Sat, 31 Jul 2021 12:21 PM IST
विज्ञापन
Pulwama encounter news Masood Azhar s relative Mohammad Ismail Alvi alias Lambu killed in Pulwama encounter
मसूद अजहर का करीबी इस्माइल उर्फ लंबू मारा गया - फोटो : सोशल मीडिया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले की आईईडी(इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करने वाला खूंखार आतंकी इस्माइल भाई उर्फ लंबू शनिवार को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और एक एम-4 राइफल बरामद हुई है।



लंबू साल 2018 के दिसंबर महीने में कश्मीर में दाखिल हुआ था। उसे पुलवामा जिले के त्राल एरिया में घूमते भी देखा गया था। श्रीनगर से 46 किलोमीटर दूर यह घोर आतंकवाद प्रभावित इलाका रहा है। इस आतंकी के साथी उसकी साढ़े छह फीट लंबाई की वजह से लंबू बुलाते थे। उसे मोनिकर फौजी बाबा भी बुलाया जाता है।

लंबू को जैश ने कश्मीर में अपने कमजोर होते नेटवर्क को मजबूत करने, आईईडी तैयार करने और नए लड़कों की भर्ती करने के लिए भेजा था। इसके अलावा वह फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) तैयार करने के लिए युवाओं का ब्रेन वाश कर रहा था। लंबू जैश का आईईडी एक्सपर्ट था।

Trending Videos
Pulwama encounter news Masood Azhar s relative Mohammad Ismail Alvi alias Lambu killed in Pulwama encounter
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

इस्माइल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार था। गौरतलब हो कि 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को अंजाम देने में मसूद अहजर की मुख्य साजिश थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Pulwama encounter news Masood Azhar s relative Mohammad Ismail Alvi alias Lambu killed in Pulwama encounter
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

आतंकी कारी मुफ्ती यासिर के मारे जाने के बाद उसने कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की बागडोर संभाली थी। लंबू ने पुलवामा हमले के लिए कार में बम फिट करने में अन्य हमलावरों की मदद की थी। दक्षिणी कश्मीर में लंबू के इशारे पर आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाता था। विशेषकर आईईडी हमलों की साजिश वही रचता था।

Pulwama encounter news Masood Azhar s relative Mohammad Ismail Alvi alias Lambu killed in Pulwama encounter
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि पुलवामा के त्राल के नागबेरान तारसर के जंगल में आतंकी छिपे हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका भी दिया, लेकिन आतंकी गोलाबारी करते रहे। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है।


 
विज्ञापन
Pulwama encounter news Masood Azhar s relative Mohammad Ismail Alvi alias Lambu killed in Pulwama encounter
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद इस्माल उर्फ लंबू भी शामिल है। लंबू मसूद अजहर के परिवार से था। वह लेथपोरा हमले की साजिश और योजना में शामिल था। फिदायीन हमले के दिन तक वह आदिल डार के साथ रहा, आदिल डार के वायरल वीडियो में उसकी भी आवाज थी। दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। आईजीपी ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को बधाई दी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed