श्रीनगर में सोमवार को आतंकी नदीम अबरार की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में उसने एक ठिकाने में हथियार रखे होने की बात कही। सुरक्षाबल उसे मौके पर ले गए। यहां पहले से घात लगाए बैठे अबरार के साथी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी। मोर्चा संभालने के साथ ही सुरक्षाबल स्थानीय लोगों की हिफाजत में भी जुट गए। अंधाधुंध गोलाबारी के बीच लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। इसी बीच जवानों की नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी। आनन-फानन जवान उनके पास पहुंचे और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बुजुर्ग के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों के इस प्रयास की सराहना की।
{"_id":"60dac443cdb2b555e22ce5d0","slug":"srinagar-malhoora-paramipora-encounter-amidst-ongoing-encounter-soldiers-took-old-man-to-safe-place","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आतंक का खात्मा और अपनों की हिफाजत: बुजुर्ग को खरोंच न लगे इसके लिए जान पर खेल गए जांबाज, देखिए तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंक का खात्मा और अपनों की हिफाजत: बुजुर्ग को खरोंच न लगे इसके लिए जान पर खेल गए जांबाज, देखिए तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 29 Jun 2021 12:27 PM IST
विज्ञापन
बुजुर्ग को सुरक्षित स्थान पर ले जाते जवान
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
मल्हूरा पारमिपोरा मुठभेड़
- फोटो : बासित जरगर
सुरक्षाबल हथियार रिकवर करने पहुंचे तो अबरार का एक साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मल्हूरा पारमिपोरा मुठभेड़
- फोटो : बासित जरगर
इस मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन के आईजी ने बताया कि नदीम अबरार को सोमवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने एक ठिकाने में एके-47 राइफल होने की बात कही थी। जिसको देखते हुए उसे ठिकाने तक ले जाया गया। इसी दौरान उसके एक साथी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।
मल्हूरा पारमिपोरा मुठभेड़
- फोटो : बासित जरगर
आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि कुछ दिनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। आतंकी निर्दोष और मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं। वो नहीं चाहते कि घाटी में अमन हो। आईएसआई के इशारे पर यहां के स्थानीय युवाओं को सक्रिय किया गया है, जिसके चलते बीते दिनों घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।
विज्ञापन
मल्हूरा पारमिपोरा मुठभेड़
- फोटो : बासित जरगर
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एक-के 47 राइफल बरामद हुई हैं। बताया कि नदीम अबरार लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या की थी।