{"_id":"66bd6721e56ccc3fc909164a","slug":"terrorist-attacks-increased-in-jammu-division-28-people-were-killed-in-terrorist-incidents-till-july-this-year-2024-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Terrorist Attack: दो बहनों के इकलौते भाई थे कैप्टन... जम्मू संभाग में बढ़े आतंकी हमले; इस साल जुलाई तक 28 मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Terrorist Attack: दो बहनों के इकलौते भाई थे कैप्टन... जम्मू संभाग में बढ़े आतंकी हमले; इस साल जुलाई तक 28 मौत
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 15 Aug 2024 08:43 AM IST
विज्ञापन
Terrorist attacks
- फोटो : अमर उजाला
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले डोडा जिले के अस्सर के जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन बलिदान हो गए। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। सेना ने एक आतंकी के मारे जाने और उसका शव बरामद करने की पुष्टि की है। मुठभेड़ में एक नागिरक भी घायल है।
Trending Videos
Terrorist attacks
- फोटो : अमर उजाला
अधिकारियों ने बताया, मंगलवार शाम सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि चार आतंकियों का समूह उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल में घुस आया है। सुरक्षाबलों का शाम छह बजे आतंकियों से आमना-सामना हुआ। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकी डोडा जिले के अस्सर के जंगलों की ओर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
Terrorist attacks
- फोटो : अमर उजाला
सुरक्षाबल लगातार उनका पीछा करते रहे। रात भर की घेराबंदी के बाद बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम का नेतृत्व करे रहे सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन दीपक सिंह के सिर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Terrorist attacks
- फोटो : अमर उजाला
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर वह बलिदान हो गए। जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आनंद जैन ने बुधवार दोपहर बताया कि इलाके में अभियान जारी है।
विज्ञापन
Terrorist attacks
- फोटो : अमर उजाला
दो बहनों के इकलौते भाई थे दीपक
बलिदानी कैप्टन दीपक (25) देहरादून के कुआंवाला क्षेत्र के रहने वाले थे। उनके पिता महेश सिंह उत्तराखंड पुलिस से इसी साल अप्रैल में रिटायर हुए हैं। दो बहनों में दीपक अकेले भाई थे। उनके माता-पिता अभी बड़ी बहन के पास केरल गए हुए हैं। 13 जून, 2020 को सेना में कमीशन पाने वाले कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी थे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानी वीर सपूत कैप्टन दीपक को नमन किया है।
बलिदानी कैप्टन दीपक (25) देहरादून के कुआंवाला क्षेत्र के रहने वाले थे। उनके पिता महेश सिंह उत्तराखंड पुलिस से इसी साल अप्रैल में रिटायर हुए हैं। दो बहनों में दीपक अकेले भाई थे। उनके माता-पिता अभी बड़ी बहन के पास केरल गए हुए हैं। 13 जून, 2020 को सेना में कमीशन पाने वाले कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी थे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानी वीर सपूत कैप्टन दीपक को नमन किया है।