रूपहले पर्दे पर इन दिनों घाटी का जलवा लगातार जारी है। हाल ही में निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित बाटला हाउस में राज्य के ही अमित वर्मा ने अपनी धमाकेदार अदाकारी के जरिए घाटी का नाम रोशन किया। अब जाने-माने टेलीविजन शो बिग बॉस 13 में राज्य के दो अदाकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते दिखेंगे। इनमें जम्मू की रहने वाली माहिरा शर्मा और यहीं के निवासी असीम रियाज शामिल हैं।
बिग बॉस '13' में दिखेंगे जम्मू के दो कलाकार, एकता की 'नागिन' माहिरा और असीम रियाज बिखेरेंगे जलवा
माहिरा शर्मा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। वह प्रसिद्ध टीवी शो जैसे पार्टनर्स ट्रबल हो गया डबल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। बीते साल एकता कपूर के टीवी शो नागिन-3 के जरिए दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि इस टीवी शो में माहिरा की जबरदस्त अदाकारी के चलते ही उन्हें बिग बॉस के 13वें सीजन में बुलावा भेजा गया है।
माहिरा शर्मा ने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप की। इसी के साथ ही मनोरंजन के क्षेत्र में शानदार एंट्री की। लेकिन उनके करियर ने तब यू-टर्न लिया जब उन्हें सब टीवी के Y.A.R.O. का टशन में मौका मिला।
माहिरा के बारे में अहम बातें
साल 2018 में एक टीवी रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आईं।
माहिरा को यात्रा करना, संगीत सुनना और नृत्य करना पसंद है।
माहिरा का पसंदीदा भोजन वड़ा पाव है।
उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और रणवीर सिंह हैं। साथ ही अभिनेत्री करीना कपूर खान उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
जम्मू-कश्मीर के ही असीम रियाज भी बिग बॉस 13 की प्रतियोगियों की सूची में है। वह पेशे से मॉडल हैं। इस समय असीम रियाज मुंबई में रह रहे हैं। वह कई विज्ञापन कर चुके हैं। बिग बॉस 13 शुरू होने से पहले स्टेज पर माहिरा शर्मा ने उन्हें अपना भाई कहकर पुकारा। साथ ही माहिरा ने कहा कि वह उन्हें हिंदी बोलना भी सिखाएंगी। माहिरा ने यह बात तब कही जब उन्हें पता चला कि कि असीम भी जम्मू के रहने वाले हैं।