सब्सक्राइब करें

Udhampur Twin Blast: डोडा के आतंकी अमीन भट्ट ने रची पूर्व आतंकी असलम के साथ साजिश

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Mon, 03 Oct 2022 12:39 PM IST
सार

 डोडा के रहने वाले आतंकी मोहम्मद अमीन भट्ट उर्फ खुबैब ने उधमपुर के बसंतगढ़ के रहने वाले पूर्व आतंकी मोहम्मद असलम शेख के साथ मिलकर यह साजिश रची। बसतंगढ़ का रहने वाला असलम कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर आया था। असलम के साथ खुबैब ने सोशल मीडिया के जरिए बात की।  

विज्ञापन
Udhampur Twin Blast: Doda terrorist Amin Bhatt now in pakistan conspired with former terrorist Aslam sheikh
Udhampur Bus Blast - फोटो : अमर उजाला
उधमपुर में हुए सिरियल ब्लास्ट की साजिश और वक्त पाकिस्तान में बैठे लश्कर आतंकी मोहम्मद अमीन भट्ट उर्फ खुबैब ने तय किए थे। डोडा का रहने वाला खुबैब पाकिस्तान में है, जिसने उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में रहने वाला पूर्व आतंकी मोहम्मद असलम शेख से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया। उसे निर्देश दिया कि गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले उधमपुर में आईईडी हमला करना है। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में ये खुलासा किया।
Trending Videos
Udhampur Twin Blast: Doda terrorist Amin Bhatt now in pakistan conspired with former terrorist Aslam sheikh
उधमपुर बस बलास्ट के बारे में जानकारी देते अधिकारी - फोटो : संवाद

कठुआ के दियालाचक में ड्रोन के जरिए गिराए गए स्टिकी बम

एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने आगे बताया कि साजिश के लिए उसे 7 आईईडी बम भेजे गए। इन्हीं में से दो का इस्तेमाल उधमपुर सिरियल ब्लास्ट में किया गया। यह बम कठुआ के दियालाचक क्षेत्र में ड्रोन के जरिए गिराए गए। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह धमाके गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर किए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Udhampur Twin Blast: Doda terrorist Amin Bhatt now in pakistan conspired with former terrorist Aslam sheikh
Udhampur Bus Blast - फोटो : एएनआई

कैसे दिया नापाक इरादों का अंजाम

एडीजीपी जम्मू ने बताया कि आतंकियों ने इस घटना को दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया। 21 सितंबर को आतंकी मोहम्मद अमीन भट्ट उर्फ खुबैब ने उधमपुर के बसंतगढ़ के रहने वाले पूर्व आतंकी मोहम्मद असलम शेख के साथ बात की और हमले करने की योजना बनाई गई। खुबैग ने असलम से कहा कि दियालाचक में ड्रोन के जरिए आईईडी बम भेजे जाएंगे। 23 और 24 की रात असलम दियालाचक गया। यहां उसने खुबैब की बताई गई लोकेशन से 7 आईईडी बरामद की।
इसमें 3 स्टिकी बम और 4 नए तरह के बम थे। सभी बम लेकर असलम अपने घर बसंतगढ़ (उधमपुर) पहुंच गया। 27 सितंबर को खुबैब ने असलम से कहा कि गृहमंत्री के दौरे से पहले इन बम को कहीं पर भी लगाकर हमला कर दे।

इसके अगले ही दिन असलम बसतंगढ़ से रामनगर की तरफ जाने वाली बस (जेके14डी-6857) में बैठ कर दोपहर 3 बजे रामनगर पहुंच गया। बस से उतरते ही असलम पास के एक शौचालय में गया। यहां इसने 2 आईईडी एक्टीवेट कर दिए। एक आईईडी इसी बस के पीछे लगा दी।

Udhampur Twin Blast: Doda terrorist Amin Bhatt now in pakistan conspired with former terrorist Aslam sheikh
Udhampur Bus Blast - फोटो : पीटीआई

7 घंटे का लगाया टाइमर

इसमें 7 घंटे का टाइमर लगाया। दूसरी आईईडी में 14 घंटे का टाइमर लगाया गया। यह आईईडी रामनगर से उधमपुर जाने वाली बस (जेके14सी- 3636) में लगाई गई। पहली आईईडी रात 10.30 बजे दोमेल चौक उधमपुर और दूसरी आईईडी सुबह 5.30 बजे उधमपुर के पुराने बस स्टैंड पर बलास्ट हुई। आईईडी लगाने के बाद असलम वापस बसतंगढ़ चला गया।

विज्ञापन
Udhampur Twin Blast: Doda terrorist Amin Bhatt now in pakistan conspired with former terrorist Aslam sheikh
उधमपुर में ब्लास्ट के बाद बस की हालत - फोटो : संवाद

कठुआ में जैश का एक और आतंकी गिरफ्तार

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जैश- ए- मोहम्मद का एक अन्य माड्यूल भी ध्वस्त किया है। इसमें कठुआ के मल्हार का रहने वाला जाकिर हुसैन शामिल है। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके पास से एक स्टिकी बरामद बरामद किया है। इस आतंकी को पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकी फरीद ने एक्टीवेट किया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed