
{"_id":"688f0be84e158d629c09308c","slug":"railway-recruitment-2025-over-10000-vacancies-announced-opportunity-for-10th-or-iti-pass-candidates-2025-08-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Railway Recruitment 2025: रेलवे में 10000+ पदों पर बंपर भर्तियां, 10वीं-ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Railway Recruitment 2025: रेलवे में 10000+ पदों पर बंपर भर्तियां, 10वीं-ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sun, 03 Aug 2025 01:07 PM IST
सार
Railway Govt Jobs: भारतीय रेलवे ने 2025 में 10,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है। विभिन्न रेलवे जोन द्वारा अप्रेंटिस, टेक्नीशियन और लेवल-1/2 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथियों से पहले संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन

RRB Railway Job 2025
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
Railway Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे ने एक बार फिर सुनहरा मौका पेश किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), पूर्वी रेलवे (RRC ER) और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने मिलकर कुल 10,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें 10वीं, 12वीं, ITI और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास युवाओं के लिए विभिन्न पद शामिल हैं।

Trending Videos

भारतीय रेल
- फोटो : Adobe Stock
RRC ER Apprentice Recruitment 2025: पूर्वी रेलवे में 3115 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway), कोलकाता डिवीजन ने वर्ष 2025 के लिए 3115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही उसके पास राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ITI किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया गया हो तो ही उम्मीदवार पात्र माना जाएगा।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन कर दें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है और आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय रेल
- फोटो : Adobe Stock
RRC ER Level-1 and Level-2 Recruitment 2025: 13 पदों पर आवेदन का मौका
पूर्वी रेलवे (RRC ER) द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेवल-2 पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है या फिर 10वीं पास उम्मीदवार जिनके पास NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI या NAC प्रमाणपत्र है, वे भी आवेदन के पात्र हैं। वहीं लेवल-1 पदों के लिए केवल 10वीं पास या 10वीं के साथ ITI/NAC प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
रेलवे।
- फोटो : Amar Ujala Graphics
RRB Technician Recruitment 2025: 10वीं से लेकर डिग्री धारकों के लिए मौका
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में टेक्नीशियन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। अब उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6238 पद भरे जाएंगे, जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 183 पद आरक्षित हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में B.Sc. (Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation) या BE/B.Tech या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा शामिल है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-III के 6055 पदों के लिए उम्मीदवारों के पास या तो 10वीं + ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए या फिर फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन

भारतीय रेलवे
- फोटो : PTI