सब्सक्राइब करें

Dharmendra Farmhouse Inside Photos: धर्मेंद्र के 100 एकड़ में फैले फार्म हाउस के अंदर की तस्वीरें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 24 Nov 2025 01:53 PM IST
सार

Dharmendra 100 Acre Farmhouse Inside Photos: धर्मेंद्र का लोनावला में आलीशान फार्महाउस है जो कि 100 एकड़ जमीन पर फैला है। दौलत और शोहरत के मामलों में धनी धर्मेंद्र खेतों में काम करने से भी पीछे नहीं रहते हैं। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि धर्मेंद्र का फार्महाउस अंदर से कैसा दिखता है।

विज्ञापन
Dharmendra Death Check Out His Lavish 100 Acre Farmhouse In Lonavala Inside Pictures
धर्मेंद्र के फार्महाउस की तस्वीरें - फोटो : instagram

Dharmendra 100 Acre Farmhouse Inside Photos: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र नहीं रहे। 24 नवंबर 2025 की सुबह से ही उनके घर पर हलचल होने लगी थी। एंबुलेंस और बेरिकेडिंग दिखने के बाद एक बार फिर उनके सेहत को लेकर चर्चा उठी। धीरे धीरे सेलेब्स उनके घर पहुंचने लगे। धर्मेंद्र का जाना बालीवुड के लिए एक बड़ी क्षति के जैसा है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था। हालांकि बाद में वह डिस्चार्ज हो गए थे। 



धर्मेंद्र अपने दौर के सबसे फिट और स्ट्राॅन्ग अभिनेता थे।  उनके स्टाइल और लुक पर फैंस फिदा रहते थे। वहीं उनका निजी जीवन और लाइफस्टाइल भी हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है। अभिनेता करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। वह प्रकृति के पास अपने फार्म हाउस पर वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसकी तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं। धर्मेंद्र का लोनावाला में आलीशान फार्म हाउस है जो कि 100 एकड़ जमीन पर फैला है। दौलत और शोहरत के मामलों में धनी धर्मेंद्र खेतों में काम करने से भी पीछे नहीं रहते हैं। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि धर्मेंद्र का फार्महाउस अंदर से कैसा दिखता है।  

Trending Videos
Dharmendra Death Check Out His Lavish 100 Acre Farmhouse In Lonavala Inside Pictures
धर्मेंद्र के फार्महाउस की तस्वीरें - फोटो : instagram

फिल्मी चकाचौंध से दूर लोनावला में अपने फार्महाउस पर रहने वाले धर्मेंद्र यहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके फार्म हाउस में खूबसूरत स्विमिंग पूल भी है जिसके चारों तरफ ग्लास वाॅल और हरियाली नजर आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Dharmendra Death Check Out His Lavish 100 Acre Farmhouse In Lonavala Inside Pictures
धर्मेंद्र के फार्महाउस की तस्वीरें - फोटो : instagram

धर्मेंद्र के पास ट्रैक्टर से लेकर ATV है जिससे वह खेती से लेकर जंगल में सैर के लिए जाते हैं। पंजाब के लुधियाना में एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र जाट परिवार के हैं और खेती के काम में काफी रुचि रखते हैं।

Dharmendra Death Check Out His Lavish 100 Acre Farmhouse In Lonavala Inside Pictures
धर्मेंद्र के फार्महाउस की तस्वीरें - फोटो : instagram

उनका फार्म हाउस अंदर से भी काफी खूबसूरत है। आरामदायक फर्नीचर, सुविधाजनक इंटीरियर इसे अधिक भव्य बनाता है। लिविंग रूम को खूबसूरत पेंटिंग, धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीरों से सजाया गया है। साथ ही कई सुंदर एंटीक भी रखे गए हैं।

विज्ञापन
Dharmendra Death Check Out His Lavish 100 Acre Farmhouse In Lonavala Inside Pictures
धर्मेंद्र के फार्महाउस की तस्वीरें - फोटो : instagram

अक्सर धर्मंद्र के फार्महाउस पर उनका परिवार पहुंचता है। त्योहारों और खास मौकों पर सनी देओल और बाॅबी देओल फार्महाउस पर सुकून पाने के लिए आते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed