{"_id":"5b98f555867a557e85729a86","slug":"amazing-tricks-to-avoid-getting-bitten-by-dengue-malaria-mosquitoes","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"डेंगू के मच्छर आपको छू भी नहीं सकते, बस रखें इन 8 बातों का ध्यान","category":{"title":"Fitness","title_hn":"फिटनेस","slug":"fitness"}}
डेंगू के मच्छर आपको छू भी नहीं सकते, बस रखें इन 8 बातों का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 13 Sep 2018 09:22 AM IST
विज्ञापन


मॉनसून के सीजन में डेंगू का मच्छर सबसे ज्यादा हमलावर रहता है। यही वो सीजन है जब व्यक्ति को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है।ऐसे में अगर आप इन आठ बातों का ध्यान रखेंगे तो ये खूनी जानलेवा मच्छर आपको छू भी नहीं पाएंगे।आइए जानते हैं कैसे...
Trending Videos

तेज बुखार, तेज सिर दर्द, आंखों में दर्द, उल्टी, सूजन, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द ये कुछ लक्षण हैं जिनसे डेंगू का पता चलता है। डेंगू के ये लक्षण 4 से 10 दिनों के बाद सामने आते हैं। डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। खास बात ये है कि ये मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटता है। इन मच्छरों से बचाव के लिए घर की खिड़कियों पर तुलसी का पौधा रखना बहुत अच्छा वहोता है। तुलसी के पौधे से मच्छर घर में अंदर नहीं घुसेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

camphor
कपूर
घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद करके तकरीबन 20 मिनट के लिए कपूर जलाकर छोड़ दें। इससे घर के मच्छर भाग जाएंगे।
घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद करके तकरीबन 20 मिनट के लिए कपूर जलाकर छोड़ दें। इससे घर के मच्छर भाग जाएंगे।

mosquito net
मच्छरदानी
सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खासकर बच्चों के लिए सावधान रहें क्योंकि बच्चे अक्सर दिन में सो जाते हैं।
सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खासकर बच्चों के लिए सावधान रहें क्योंकि बच्चे अक्सर दिन में सो जाते हैं।
विज्ञापन

ठहरने से बचें
इस सीजन में सुबह और शाम को घर के बाहर समय बिताने से बचें। इस समय सबसे ज्यादा मच्छर बाहर होते हैं। पानी वाले इलाकों में जाने और वहां ठहरने से बचें।
इस सीजन में सुबह और शाम को घर के बाहर समय बिताने से बचें। इस समय सबसे ज्यादा मच्छर बाहर होते हैं। पानी वाले इलाकों में जाने और वहां ठहरने से बचें।