{"_id":"5b9776cd867a557ecd2a06a0","slug":"know-why-do-we-itch-after-mosquito-bite","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मच्छर के काटने पर क्यों होती है खुजली, ये हैं इसके 5 बड़े कारण","category":{"title":"Fitness","title_hn":"फिटनेस","slug":"fitness"}}
मच्छर के काटने पर क्यों होती है खुजली, ये हैं इसके 5 बड़े कारण
मंजू ममगाईं Updated Wed, 12 Sep 2018 09:26 AM IST
विज्ञापन

mosquito bite itch reason

मौसम बदलते ही डेंगू मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां अपने पैर पसारने लगती हैं। इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों के काटते ही व्यक्ति को उस जगह बहुत तेज खुजली होने लगती है। पर क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है। व्यक्ति को मच्छर के काटके ही आखिर खुजली क्यों होने लगती है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर।
Trending Videos

mosquito bite itching
इस बात से तो हर कोई वाकिफ होता है कि मादा मच्छर हमारा खून चूसने के लिए अपना डंक शरीर में चुभोती हैं। खून चूसने के लिए जो डंक हमारे शरीर में उतारा जाता है वह एक बाल जितना बारीक होता है। खास बात यह है कि इंसानों के शरीर में खून में थक्का बहुत जल्दी बन जाता है। जिसकी वजह से उन्हें खून चूसने में दिक्कत होती है। इससे बचने के लिए मादा मच्छर खून पीते समय व्यक्ति के शरीर में एक विशेष जहरीला रसायन मिला देती है। जिसकी वजह से खुजली होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

mosquito bite itch reason
आपके शरीर से खून चूसते समय मच्छर अपना थूक अपने डंक की मदद से आपके शरीर में प्रवेश कर देता है। मच्छरों के थूक में थक्कारोधी तत्वों के साथ कई प्रोटीन मौजूद होते हैं जो थूक के साथ आपके शरीर में प्रवेश करते हैं। जिसकी वजह से आपको खुजली महसूस होती है।

mosquito bite itch reason
मच्छर खून चूसते समय डंक की मदद से जो प्रोटीन शरीर में प्रवेश करते हैं उससे बचाने के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता व्यक्ति की मदद करती है। ऐसा करते समय व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता हिस्टामिन नाम का एक कंपाउंड रिलीज करती है। यह कंपाउंड आपके सफेद रक्त कोशिकाओं या व्हाईट ब्लड सेल्स को उस प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर उस प्रोटीन से लड़ने में मदद करता है। हिस्टामिन नाम के इस कंपाउंड की वजह से भी व्यक्ति को खुजली और सूजन महसूस होती है।
विज्ञापन

mosquito bite itch reason
मच्छर के काटने पर शरीर की वो जगह काफी संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में उस जगह खुजली करने पर त्वचा और सवेंदनशील बन जाती है।जिसकी वजह से एक बार खुजलाने पर वहां काफी तेज खुजली होने लगती है। लगातार खुजलाने पर आपकी त्वचा को नकसान या फिर किसी तरह का इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है।