सब्सक्राइब करें

Coronavirus: कोरोना वायरस पर WHO प्रमुख की चेतावनी, कहा- वैक्सीन सिर्फ अपने दम पर नहीं रोक पाएगी महामारी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Wed, 18 Nov 2020 10:42 AM IST
विज्ञापन
Coronavirus who chief Tedros Adhanom warns that vaccine will not be enough to stop coronavirus pandemic
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

दुनियाभर में अब तक पांच करोड़ 59 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 13 लाख 43 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआत से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक यह चेतावनी देते आए हैं कि इस खतरनाक वायरस से संभल कर रहने की जरूरत है, नहीं तो यह जान भी ले सकता है। चूंकि इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम तो तेजी से चल रहा है, लेकिन इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रियेसिस ने एक ऐसी चेतावनी दी है कि लोगों की उम्मीदों को झटका लग सकता है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन सिर्फ अपने दम पर महामारी को नहीं रोक पाएगी। 

loader
Trending Videos
Coronavirus who chief Tedros Adhanom warns that vaccine will not be enough to stop coronavirus pandemic
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेड्रोस अधानोम ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो हेल्थ वर्कर्स हैं, बुजुर्ग हैं या जो हाई रिस्क कैटेगरी (उच्च जोखिम की श्रेणी) में आते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसके बाद हो सकता है कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus who chief Tedros Adhanom warns that vaccine will not be enough to stop coronavirus pandemic
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : पीटीआई

टेड्रोस अधानोम ने चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना वायरस फैलता रहेगा, इसलिए लोगों को लगातार टेस्ट कराते रहना पड़ेगा, मास्क पहनना पड़ेगा और नियमित तौर पर हाथ साबुन पानी से धोते रहना पड़ेगा। इसके अलावा सामाजिक दूरी को भी ध्यान में रखना पड़ेगा। 

Coronavirus who chief Tedros Adhanom warns that vaccine will not be enough to stop coronavirus pandemic
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

इससे पहले पिछले महीने ही ब्रिटेन की सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वॉलेस ने एक डराने वाली चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि ऐसी वैक्सीन मिलने की संभावना बहुत ही कम है, जो कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह रोक सके। उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि सामान्य फ्लू की तरह ही हर साल इसके संक्रमण के मामले सामने आते रहेंगे। 

विज्ञापन
Coronavirus who chief Tedros Adhanom warns that vaccine will not be enough to stop coronavirus pandemic
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

हालांकि कोरोना की वैक्सीन बना रही अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने ट्रायल के शुरुआती नतीजों के आधार पर हाल ही में यह दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 95 फीसदी तक कामयाब है। कंपनी के प्रेसीडेंट डॉ. स्टीफन होग का कहना है कि वैक्सीन इतनी कामयाब होगी, ये किसी ने नहीं सोचा होगा। ये एक हैरान करने वाला नतीजा है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed