सब्सक्राइब करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी: आ सकती है कोरोना महामारी की तीसरी या चौथी लहर

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Sun, 07 Mar 2021 04:21 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus World Health Organization warned third or fourth wave of corona epidemic may also come
कोरोना वायरस - फोटो : Pixabay

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर दुनियाभर में इसके मामलों में वृद्धि होने लगी है। दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिसकी वजह से संक्रमण के मामले बढ़कर अब 11 करोड़ 70 लाख से भी अधिक हो गए हैं। वहीं, अमेरिकी की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में अब तक 26 लाख से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी कि अभी कोरोना की तीसरी या चौथी लहर का खतरा हो सकता है, इसलिए तमाम देश कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों में बिल्कुल भी कमी न करें। 

loader
Trending Videos
Coronavirus World Health Organization warned third or fourth wave of corona epidemic may also come
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने कहा कि हम ये मानते हैं कि लोग कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों का पालन करते-करते ऊब चुके हैं, लेकिन यह समझना हमारी सबसे बड़ी भूल होगी कि महामारी खत्म हो गई है। कोरोना की गिरती मृत्यु दर का हवाला देते हुए उन्होंने यह बात कही। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus World Health Organization warned third or fourth wave of corona epidemic may also come
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

टेड्रोस अधानोम ने ब्राजील की स्थिति पर विशेष रूप से चिंता जाहिर की। दरअसल, वहां के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को गैर-जरूरी करार दिया है। टेड्रोस अधानोम ने कहा कि एक तरफ जहां दुनिया के अधिकांश देशों में संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं, तो वहीं ब्राजील की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि ब्राजील की सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।' 

Coronavirus World Health Organization warned third or fourth wave of corona epidemic may also come
कोरोना वायरस - फोटो : Pixabay

दरअसल, ब्राजील में अब तक एक करोड़ नौ लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो लाख 64 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। टेड्रोस अधानोम ने कहा कि ब्राजील को कुछ कड़े कदम उठाने होंगे, ताकि कोरोना का संक्रमण उसकी सीमाओं से बाहर न चला जाए। 

विज्ञापन
Coronavirus World Health Organization warned third or fourth wave of corona epidemic may also come
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

दुनिया में अमेरिका, भारत, ब्राजील और रूस कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं। हालांकि इन सभी देशों में व्यापक स्तर पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। ब्लूमबर्ग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लोगों को 29.9 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। हालांकि यह महामारी इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यह सोचना अभी उचित नहीं है कि इस साल के अंत तक इस महामारी से निजात मिल पाएगी। संगठन के वरिष्ठ अधिकारी माइकल रेयान ने कहा था, 'हालांकि अगर हम होशियारी से काम करेंगे तो इसे खत्म कर सकते हैं।' 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed