{"_id":"686a58df4445f860f808a308","slug":"dengue-cases-in-india-know-dengue-risk-factors-and-prevention-in-hindi-2025-07-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dengue Alert: कई शहरों में बढ़ने लगे डेंगू के मामले, डॉक्टर्स ने किया सतर्क; जानिए दिल्ली में कैसी है स्थिति","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Dengue Alert: कई शहरों में बढ़ने लगे डेंगू के मामले, डॉक्टर्स ने किया सतर्क; जानिए दिल्ली में कैसी है स्थिति
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिलाष श्रीवास्तव
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:40 PM IST
सार
मानसून की शुरुआत से ही डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने और डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए प्रयास करते रहने की सलाह दी है।
Dengue In India: देश में मानसून की शुरुआत के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों के मामले आने भी शुरू हो गए हैं। जून-जुलाई में कई राज्यों से डेंगू के मामलों में उछाल की खबरें सामने आ रही हैं। मई में भारी बारिश के साथ मानसून का आगमन और जून में रुक-रुक कर हुई बारिश ने इस साल डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को समय से पहले ही शुरू कर दिया। पुणे के अस्पतालों और पुणे नगर निगम (पीएमसी) से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक इस साल जनवरी से 2 जुलाई के बीच डेंगू के 264 संदिग्ध और 12 पुष्ट मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
अकेले जून में 123 संदिग्ध और चार पुष्ट मामले सामने आए हैं। शहर में इसी अवधि के दौरान चिकनगुनिया के भी दस मामले सामने आए हैं। पुणे के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से भी डेंगू के मामले सामने आए हैं।
मानसून की शुरुआत से ही डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने और डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए प्रयास करते रहने की सलाह दी है।
Trending Videos
2 of 4
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियां
- फोटो : Freepik.com
राजधानी दिल्ली में डेंगू की स्थिति
अमर उजाला से बातचीत में राजधानी दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट के डॉक्टर अमरजीत सिंह बताते हैं, डेंगू के मौसम की शुरुआत हो गई है, हालांकि अस्पताल में अभी इसके मरीज नहीं हैं। ओपीडी में कुछ मरीजों में डेंगू से मिलते-जुलते लक्षण देखे गए थे, हालांकि जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
हर साल डेंगू के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ती है। इन जोखिमों को समझते हुए सभी लोगों को पहले से ही सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर देने चाहिए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा हो सकता है इसलिए बचाव के उपायों का पालन करते रहना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
एडीज एजिप्टाई मच्छरों से होता है डेंगू
- फोटो : Freepik.com
डेंगू के बारे में जानिए
डेंगू एडीज एजिप्टाई नामक मच्छर के काटने से होता है, जो दिन में ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ये मच्छर साफ जमा पानी (जैसे कूलर, गमले, टंकी) में पनपते हैं। डेंगू के कारण तेज बुखार (104°F तक), सिर, आंखों के साथ मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द होता है, यही कारण है कि इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं।
4 of 4
डेंगू के कारण होने वाली समस्याएं
- फोटो : Adobe Stock
डेंगू में क्या दिक्कतें होती हैं?
डेंगू के स्थिति में त्वचा पर लाल चकत्ते, उल्टी या मतली की भी दिक्कत होती है। अगर समय पर इलाज न हो तो ब्लड प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम हो सकता है जिससे रक्तस्राव और डेंगू हेमोरेजिक फीवर का भी खतरा हो सकता है। ये स्थिति जानलेवा मानी जाती है।
इससे बचाव के लिए क्या करें?
मानसून के दिनों में कुछ बातों का ध्यान रखकर डेंगू सहित कई अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए घर के आसपास (कूलर, बर्तन, गमले) पानी इकट्ठा न होने दें। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छरदानी और रिपेलेंट का प्रयोग करें। सुबह-शाम घर के कोनों में कीटनाशक छिड़कें। इसके अलावा बुखार आने पर या फिर सामान्य दवाओं से आराम न मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
------------- नोट: यह लेख डॉक्टर्स का सलाह और मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।