{"_id":"6857b72a6514441f030c139e","slug":"headache-in-summer-home-remedies-for-headche-and-migraine-sirdard-ke-gharelu-upay-in-hindi-2025-06-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Headache in Summer: गर्मियों में सिरदर्द से हैं परेशान? बिना दवा खाए ऐसे दूर भगाएं थकान और दर्द","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Headache in Summer: गर्मियों में सिरदर्द से हैं परेशान? बिना दवा खाए ऐसे दूर भगाएं थकान और दर्द
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Sun, 22 Jun 2025 01:31 PM IST
सार
गर्मी के मौसम में अक्सर कुछ लोगों को सिरदर्द की समस्या होती है। इस मौसम में सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से एक मुख्य कारण गर्मी का प्रभाव और उसमें होने वाली लापरवाही है। आइए इस लेख जानते हैं कि इस समस्या से कैसे बच सकते हैं।
Headache In Summer: गर्मी का मौसम में अक्सर तेज धूप और अधिक तापमान की वजह से डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं होती हैं। इसके साथ ही, बहुत से लोग दोपहर की थकान और सिरदर्द जैसी समस्या से भी जूझते हैं। यह दर्द न केवल आपको असहज करता है, बल्कि प्रोडक्टिवीटी और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी नकारात्मक असर डालता है। दरअसल, गर्मी के दिनों में दिनों में सिरदर्द के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से एक मुख्य कारण गर्मी का प्रभाव और उसमें होने वाली लापरवाही है।
अक्सर लोग जब दोपहर सिर में भारीपन महसूस होता है, तो तुरंत दवा लेना एक आसान विकल्प समझते हैं। लेकिन, क्या हर बार दवा खाना ही एकमात्र समाधान है? अच्छी बात यह है कि ऐसा नहीं है। भले ही दवाएं तात्कालिक राहत देती हों, लेकिन वे अक्सर अपने साथ कुछ साइड इफेक्ट्स भी लाती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप इस स्थिति से बचने के लिए कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं, जो किफायती होने के साथ बेहद कारगर और सुरक्षित भी हैं। ये उपाय बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके शरीर को अंदर से ठंडा रखने और सिरदर्द से मुक्ति दिलाने में मदद करते हैं। आइए, इस लेख में ऐसे ही कुछ प्राकृतिक तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
डिहाइड्रेशन
- फोटो : Freepik.com
पर्याप्त पानी और हाइड्रेशन
डिहाइड्रेशन गर्मियों में सिरदर्द का सबसे बड़ा कारण है। पानी की कमी से मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम मिलती है, जिससे दर्द और थकान होती है। रोजाना 2.5-3 लीटर पानी पिएं। नारियल पानी, नींबू पानी, या छाछ जैसे इलेक्ट्रोलाइट युक्त पेय हाइड्रेशन बनाए रखते हैं। छोटे-छोटे घूंटों में पानी पीने की आदत बनाएं।
अचानक तापमान बदलाव से बचें
गर्मी से सीधे ठंडे एसी कमरे में जाना या ठंडे से गर्म वातावरण में अचानक जाना सिरदर्द का कारण बन सकता है। तापमान का यह अचानक बदलाव संवेदनशील लोगों में माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। इससे बचने के लिए, तापमान को धीरे-धीरे समायोजित करें। बाहर से आने पर कुछ देर सामान्य तापमान में रुकें और शरीर को वातावरण के अनुकूल होने दें। किसी भी अलग तापमान वाले माहौल में जाने से पहले थोड़ा समय लें। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप दोपहर में गर्मी से घर आए हैं, तो तुरंत ठंडा पानी न पिएं। कुछ देर सामान्य तापमान में रुकने के बाद ही पानी पिएं।
हल्का और पौष्टिक आहार
गर्मियों में भारी और तला-भुना खाना सिरदर्द को बढ़ा सकता है। तरबूज, खीरा, दही, और हरी सब्जियां जैसे ठंडे और हाइड्रेटिंग खाद्य पदार्थ खाएं। समय पर भोजन करें, क्योंकि अनियमित खानपान ब्लड शुगर के स्तर को प्रभावित करता है, जो सिरदर्द का कारण बन सकता है। कैफीन और चीनी का अधिक सेवन न करें। अदरक की चाय या नींबू-पानी में शहद मिलाकर पीना ताजगी देता है।
विज्ञापन
5 of 5
नींद की समस्या
- फोटो : Freepik.com
गर्मी में भी अच्छी नींद लें
गर्मी में नींद की कमी सिरदर्द और थकान को बढ़ाती है। रात में 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। गर्मी से बचने के लिए हल्के सूती बिस्तर, पंखा, या ठंडा कमरा सुनिश्चित करें। सोने से पहले गुनगुना पानी पिएं और स्क्रीन टाइम कम करें। दोपहर में 15-20 मिनट की पावर नैप लें, इससे थकान दूर होती है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।