सब्सक्राइब करें

Health Tips: ब्रश करते समय कितना टूथपेस्ट लगाना चाहिए? अधिक लगाने से घिस सकता है दांतों का इनेमल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 16 Nov 2025 05:56 PM IST
सार

Brushing Mistakes: अक्सर कुछ लोगों को दांतों में सेंसिटिविटी की समस्या होती है, वो इसका मूल कारण नहीं समझ पाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से एक बड़ा कारण है आपके ब्रश करते समय अधिक टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips: How Much Toothpaste Should Use Know How Overuse May Damage Tooth Enamel
टूथपेस्ट - फोटो : Amar Ujala

Toothpaste Zyada Lagane Ke Nuksan: रोज सुबह ब्रश करना एक अच्छी और हेल्दी आदत है। यह आदत पर्सनल हाईजिन का हिस्सा है। यह आपके दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करता है और दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी जैसे समस्याओं को रोकने में मदद करता है। मगर ब्रश करने से जुड़ा एक आम भ्रांति कई लोगों के मन में रहती है कि जितना ज्यादा टूथपेस्ट होगा, उतनी ही अच्छी सफाई होगी।



अक्सर विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले ब्रश पर टूथपेस्ट की पूरी लंबी पट्टी रहती, जिसे देखकर लोग अधिक टूथपेस्ट का उपयोग करने लगते हैं। दरअसर ये तरीका गलत है और हकीकत यह है कि जरूरत से ज्यादा टूथपेस्ट आपके दांतों को प्रभावित कर सकता है। टूथपेस्ट में मौजूद अपघर्षक कण और फ्लोराइड का अत्यधिक संपर्क दांतों के सबसे बाहरी परत इनेमल को धीरे-धीरे घिस सकता है।

इनेमल घिस जाने पर दांत सेंसिटिव हो जाते हैं, जिससे ठंडा या गर्म महसूस होने लगता है। इसके अलावा फ्लोराइड की अधिक मात्रा बच्चों में फ्लोरोसिस का कारण बन सकती है, जिससे दांतों पर सफेद या भूरे धब्बे पड़ जाते हैं। इसलिए ब्रश करते समय टूथपेस्ट की सही मात्रा का उपयोग करना दांतों की सुरक्षा और प्रभावी सफाई दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रश पर टूथपेस्ट की मात्रा कितनी होनी चाहिए यह उम्र के आधार पर अलग भी हो सकती है। आइए इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Health Tips: How Much Toothpaste Should Use Know How Overuse May Damage Tooth Enamel
छोटे बच्चों के ब्रश पर कितना टूथपेस्ट लगना चाहिए - फोटो : FreePik

3 साल से कम उम्र के बच्चे
3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, टूथपेस्ट की मात्रा चावल के दाने जितनी या उससे भी कम होनी चाहिए। इस उम्र के बच्चे अक्सर टूथपेस्ट निगल जाते हैं, और फ्लोराइड की अधिकता बच्चों में फ्लोरोसिस का कारण बन सकती है, जो दांतों के सौंदर्य को प्रभावित करता है। इसलिए बच्चों के ब्रश पर बहुत कम टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।


ये भी पढ़ें- Health Tips: किडनी के लिए 'अमृत' से कम नहीं है ये ड्रिंक, बहुत कम लोगों को मालूम है ओकरा पानी पीने के फायदे
विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips: How Much Toothpaste Should Use Know How Overuse May Damage Tooth Enamel
बच्चों को भी कल टूथपेस्ट लगाना चाहिए - फोटो : Adobe Stock

3 से 6 साल तक के बच्चे
3 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए, टूथपेस्ट की मात्रा मटर के दाने के बराबर होनी चाहिए। इस उम्र में बच्चों को थूकना सिखाया जाता है, लेकिन फिर भी कुछ मात्रा निगल ली जाती है। मटर के दाने जितनी मात्रा प्रभावी सफाई के लिए पर्याप्त है और फ्लोराइड जोखिम को नियंत्रित रखती है।


ये भी पढ़ें- Air Pollution: आपके खून में जहर घोल रहीं हैं आपकी ये चार आदतें, हो जाएं अलर्ट वरना होगा जान का जोखिम
Health Tips: How Much Toothpaste Should Use Know How Overuse May Damage Tooth Enamel
कितना टूथपेस्ट लगाना चाहिए - फोटो : freepik.com

6 साल से बड़े बच्चे और किशोर
6 साल से बड़े बच्चों और किशोरों के लिए भी टूथपेस्ट की सही मात्रा मटर के दाने जितनी ही रखी जानी चाहिए। इस अवस्था में दांत स्थायी होते हैं और इनेमल मजबूत हो चुका होता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पेस्ट का इस्तेमाल घर्षण पैदा कर सकता है।

विज्ञापन
Health Tips: How Much Toothpaste Should Use Know How Overuse May Damage Tooth Enamel
बड़े लोगों को कितना टूथपेस्ट लगाना चाहिए - फोटो : Adobe Stock
वयस्क और वरिष्ठ नागरिक
वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टूथपेस्ट की मात्रा मटर के दाने से थोड़ा ज्यादा होना चाहिए। यदि आप बहुत झाग चाहते हैं, तो आप पेस्ट की मात्रा बढ़ा सकते हैं, लेकिन चिकित्सकीय रूप से दांतों को साफ करने के लिए इतनी ही मात्रा काफी होती है और यह इनेमल को घिसने से बचाती है। साथ आप ब्रश करने से पहले मुह को पानी से अच्छे से भिगो लें और ब्रश को भी पानी से गीला करें, इससे झाग अच्छे से बनेगा और दांत भी अच्छे से साफ होगा।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed