Green Vegetables Comparison: सर्दियों के मौसम में बाजार हरे-भरे सागों से भर जाते हैं, चाहे वह सरसों हो, बथुआ, मेथी या पालक। अक्सर लोग इस उलझन में रहते हैं कि इनमें से कौन-सा साग सेहत के लिए सबसे अधिक गुणकारी है। हाल ही में स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस रहस्य से पर्दा उठाया है। डॉ. शर्मा के अनुसार, वैसे तो मेथी, सरसों और बथुआ सभी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और इनमें अपने विशिष्ट औषधीय गुण होते हैं, लेकिन जब 'सर्वश्रेष्ठ' चुनने की बात आती है, तो पालक बाजी मार ले जाता है।
Health Tips: सरसों, बथुआ या पालक आपकी सेहत के लिए कौन-सा साग है अधिक फायदेमंद? डॉक्टर से जानें
Leafy Vegetables Benefits: सरसों, बथुआ, मेथी और पालक का साग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, इन चारों साग की खास बात यह है कि ये सभी ही ठंड के मौसम में मिलते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि इनमें से अधिक फायदेमंद कौन-सा साग है? आइए इस लेख में इसी के बारे में डॉक्टर से जानते हैं।
हड्डियों की मजबूती
डॉ. विनोद शर्मा बताते हैं कि पालक में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है, जो हमारी हड्डियों के घनत्व को बनाए रखने और उन्हें अंदर से फौलादी बनाने के लिए अनिवार्य है। जहां अन्य सागों में फाइबर अधिक होता है, वहीं पालक में कैल्शियम और विटामिन-K की मात्रा अधिक होती है जिसे शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है। यह बढ़ती उम्र में ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाने में भी कारगर है।
ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल में स्मोकिंग और शराब छोड़ने का लें संकल्प? इन स्टेप्स से आसान होगी आपकी राह
खून की कमी और आयरन का संतुलन
पालक को पारंपरिक रूप से आयरन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। यह शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को तेजी से बढ़ाता है और एनीमिया (खून की कमी) को दूर करने में मदद करता है। मेथी और बथुआ भी खून साफ करने में सहायक हैं, लेकिन पालक में मौजूद 'फोलिक एसिड' और आयरन का संयोजन इसे रक्त संबंधी विकारों को दूर करने के लिए विशेष रूप से फायदेमंद बनाता है।
ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल में रोज इतने कदम पैदल चलने का लें संकल्प, हार्ट के साथ मजबूत होगा आपका गट हेल्थ
सावधानियां
पालक में ऑक्सलेट की अधिकता होती है, जो कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी स्टोन का कारण बन सकता है। इसलिए पथरी की समस्या वाले लोगों को इसके सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण और ऑक्सलेट के प्रभाव को कम करने के लिए पालक को हमेशा उबालकर या पकाकर ही खाना चाहिए।
View this post on Instagram
A post shared by Dr.Vinod Sharma (@sehatkikunjii)
जाहिर है कि पालक पोषण के मामले में शीर्ष पर है, लेकिन फिर भी हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमें अपने आहार में विविधता रखनी चाहिए। मेथी पेट की सफाई के लिए, बथुआ किडनी के लिए और सरसों गर्माहट के लिए अच्छी है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।