सब्सक्राइब करें

New Year 2026: नए साल में स्मोकिंग और शराब छोड़ने का लें संकल्प? इन स्टेप्स से आसान होगी आपकी राह

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 31 Dec 2025 01:39 PM IST
सार

Healthy Lifestyle 2026: हम सभी वर्ष 2026 की दहलीज पर खड़े हैं, नए साल के शुरुआत में बहुत से लोग अपने सेहत को ध्यान में रखते हुए सिगरेट और शराब छोड़ने का प्रण लेते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

विज्ञापन
New Year 2026 Resolution Quit Smoking and Alcohol Follow These Tips for Healthy Lifestyle
धूम्रपान के नुकसान - फोटो : Freepik.com

Quit Smoking 2026: वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही हम सभी अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए नए संकल्प लेते हैं। बहुत से लोग अपनी बुराइयों को छोड़कर जीवन अच्छाई के रास्ते पर जानें का प्रण लेते हैं और इसी कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण कदम है धूम्रपान और शराब जैसी हानिकारक आदतों को पूरी तरह छोड़ना। स्मोकिंग न केवल आपके फेफड़ों को छलनी करती है, बल्कि यह रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर हृदय रोगों के खतरे को 50% तक बढ़ा देती है। 



वहीं शराब का अत्यधिक सेवन लिवर को स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ आपके मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर भी गहरा आघात करता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि नशे की लत छोड़ना केवल इच्छा शक्ति का खेल नहीं है, बल्कि यह एक क्रमिक प्रक्रिया है जिसमें सही मार्गदर्शन और धैर्य की आवश्यकता होती है। 

अगर आप इस साल इन आदतों को छोड़ने का मन बना चुके हैं, तो कुछ बातों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि आपका शरीर पहले 24 घंटों के भीतर ही खुद को रिपेयर करना शुरू कर देता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
New Year 2026 Resolution Quit Smoking and Alcohol Follow These Tips for Healthy Lifestyle
धूम्रपान के नुकसान - फोटो : Freepik.com

अपने 'ट्रिगर्स' को पहचानें और उनसे दूर रहें
नशा छोड़ने की राह में सबसे बड़ी बाधा वे 'ट्रिगर्स' होते हैं जो आपको पुरानी आदतों की याद दिलाते हैं। यह कोई विशेष मित्र मंडली, काम का तनाव या खाने के बाद की तलब हो सकती है। इनसे बचने के लिए अपनी दिनचर्या बदलें। जब भी तलब महसूस हो, तो तुरंत एक गिलास ठंडा पानी पिएं या गहरी सांस लेने का व्यायाम करें। शुरुआती कुछ हफ्ते चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन यही समय आपकी जीत तय करता है।


ये भी पढ़ें- Year 2026: नए साल में रोज इतने कदम पैदल चलने का लें संकल्प, हार्ट के साथ मजबूत होगा आपका गट हेल्थ

 
विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Resolution Quit Smoking and Alcohol Follow These Tips for Healthy Lifestyle
आहार पर दें ध्यान - फोटो : Freepik.com

आहार और पानी का सही संतुलन
धूम्रपान और शराब छोड़ने के दौरान शरीर से निकोटीन और अन्य टॉक्सिन्स को बाहर निकालना जरूरी है। इसके लिए खूब पानी पिएं और विटामिन-C से भरपूर फल जैसे संतरा और आंवला खाएं। निकोटीन की कमी से होने वाली बेचैनी को कम करने के लिए सौंफ या इलायची चबाना एक कारगर उपाय है। अच्छी डाइट न केवल शरीर को ऊर्जा देगी, बल्कि शराब की 'क्रेविंग' को भी कम करने में मदद करेगी।


ये भी पढ़ें- Liver Diseases: ये बीमारियां भी धीरे-धीरे लिवर को कर देती हैं डैमेज, हो जाएं सावधान वरना बढ़ सकती है दिक्कत
 
New Year 2026 Resolution Quit Smoking and Alcohol Follow These Tips for Healthy Lifestyle
पौष्टिक चीजों का सेवन करें - फोटो : Freepik.com

'एंडोर्फिन' हॉर्मोन को सक्रिय करें
नशा छोड़ते समय दिमाग अक्सर डोपामाइन की कमी महसूस करता है, जिससे चिड़चिड़ापन बढ़ता है। इसे नेचुरल रूप से पूरा करने के लिए नियमित व्यायाम या योग का सहारा लें। जब आप कसरत करते हैं, तो शरीर में 'एंडोर्फिन' नामक हैपी हार्मोन रिलीज होते हैं, जो तनाव को कम करते हैं और आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। रोजाना कम से कम 30 मिनट की सैर आपके फेफड़ों की कार्यक्षमता को भी तेजी से सुधारती है।

विज्ञापन
New Year 2026 Resolution Quit Smoking and Alcohol Follow These Tips for Healthy Lifestyle
तनाव, स्ट्रेस - फोटो : Freepik.com
पेशेवर मदद और अपनों का साथ
एडिक्शन फ्रि होना एक लंबी लड़ाई है, जिसे अकेले लड़ना मुश्किल हो सकता है। अपने परिवार और दोस्तों को अपने फैसले के बारे में बताएं ताकि वे आपको प्रोत्साहित कर सकें। अगर तलब बेकाबू हो रही है, तो 'निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी' या किसी काउंसलर की मदद लेने में संकोच न करें। वर्ष 2026 को अपने स्वास्थ्य के नाम करें, आपकी एक छोटी सी कोशिश आपके जीवन में कई साल और खुशियां जोड़ सकती है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed