सब्सक्राइब करें

Breast Cancer: एक और सेलिब्रिटी हुई ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, 30 की उम्र वालों में क्यों बढ़ रही है ये बीमारी?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 30 Jan 2026 06:59 PM IST
सार

पूर्व मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट ने दिल तोड़ने वाली ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का खुलासा किया है। मिस यूनिवर्स प्यूर्टो रिको की पूर्व कंटेस्टेंट जेलेन अल्वारेज ने बताया कि उन्हें कैंसर का पता चला है। वह ब्रेस्ट कैंसर का शिकार पाई गई हैं।

विज्ञापन
miss universe puerto rico contestant jaylene alvarez diagnosed with breast cancer know its causes in early age
मिस यूनिवर्स प्यूर्टो रिको की पूर्व कंटेस्टेंट जेलेन अल्वारेज को हुआ ब्रेस्ट कैंसर - फोटो : Freepik.com/Insta

ब्रेस्ट कैंसर दुनियाभर में तेजी से बढ़ते गंभीर और जानलेवा कैंसर में से एक है, कम उम्र की महिलाएं भी अब इसकी चपेट में आरही हैं। साल 2022 में अकेले ब्रेस्ट कैंसर के कारण 6.70 लाख से अधिक महिलाओं की मौत हो गई। भारतीय आबादी में भी ये समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी महिलाओं को अलर्ट करते हैं।



हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिस यूनिवर्स प्यूर्टो रिको की पूर्व कंटेस्टेंट जेलेन अल्वारेज भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं। 33 साल की जेलेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी है। उनकी उम्र अभी 33 वर्ष है। सोशल मीडिया पर स्पेनिश में किए गए पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, यह मौत का सामना करने जैसा है। ये आपकी मनोदशा का परीक्षा लेने वाला समय भी होता है। 

33 साल की उम्र में कैंसर के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कम उम्र में ये जानलेवा बीमारी कैसे बढ़ती जा रही है और इसके समय रहते पहचान के लिए क्या किया जाना चाहिए?

Trending Videos
miss universe puerto rico contestant jaylene alvarez diagnosed with breast cancer know its causes in early age
ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामले - फोटो : Adobe stock photos

स्तनों में गांठ होना, पहला संकेत

जेलेन कहती हैं, शुरू में मैंने इसके लक्षणों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कुछ समय बाद जब लगा कि स्तनों में गांठ है और इसका आकार बढ़ रहा है, तो चेक-अप के लिए गई। परिवार में पहले भी ऐसी बीमारी होने के बावजूद, जेलीन ने माना कि जब डॉक्टरों ने बीमारी की पुष्टि की तो वह पूरी तरह हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, मैं अभी ब्रेस्ट कैंसर की मरीज हूं, जो महिलाओं में आम है। लेकिन, कम उम्र में इस बीमारी का शिकार होना मुझे हैरान करने वाला था।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jaylene Marie Alvarez Del Valle (@jaylene.alvarez)



जांच के दौरान पाया गया है कि उनका कैंसर शरीर में कहीं और नहीं फैला है। वह अब कीमोथेरेपी करवा रही हैं जिससे कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जा सके और इसे फैलने से रोका जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन
miss universe puerto rico contestant jaylene alvarez diagnosed with breast cancer know its causes in early age
ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम - फोटो : Freepik.com

भारतीय सेलिब्रिटीज में ब्रेस्ट कैंसर के मामले

कई भारतीय सेलिब्रिटीज भी हाल के वर्षों में ब्रेस्ट कैंसर का शिकार  हो चुकी हैं।
 

  • आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप दो बार ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं। ताहिरा को पहली बार साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर को पता चला था, जिसके बाद उन्हें मास्टेक्टॉमी करानी पड़ी थी। अप्रैल 2025 में उन्हें दोबारा ये बीमारी हो गई थी।
  • इसी तरह मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी भी दो बार स्तन कैंसर के चपेट में आ चुकी हैं। कोविड के दौरान उन्हें दूसरे बार ब्रेस्ट कैंसर हो गया था।
miss universe puerto rico contestant jaylene alvarez diagnosed with breast cancer know its causes in early age
ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम - फोटो : Freepik.com

कम उम्र वालों में क्यों बढ़ रही है ये बीमारी?

कुछ दशकों पहले तक ये बीमारी उम्र बढ़ने के साथ होने वाली मानी जाती थी। हालांकि अब 20-40 की उम्र वाली महिलाओं में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं। 

  • जिन महिलाओं के परिवार में पहले से किसी को स्तन कैंसर रहा हो उनमें BRCA1 और BRCA2 जैसे जीन म्यूटेशन के कारण कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर होने खतरा ज्यादा होता है
  • स्वास्थ्य विशेषज्ञ बदलती जीवनशैली को भी इस बीमारी का प्रमुख कारण मानते हैं। 
  • कम उम्र में मोटापा, शारीरिक गतिविधि की कमी और जंक फूड का ज्यादा सेवन हार्मोनल असंतुलन पैदा करता है, जो स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है। 
  • इसके अलावा, देर रात तक जागना, नींद की कमी और लगातार तनाव से शरीर में कोर्टिसोल और एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन प्रभावित होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं के विकास में भूमिका निभा सकते हैं।
विज्ञापन
miss universe puerto rico contestant jaylene alvarez diagnosed with breast cancer know its causes in early age
कैंसर का खतरा और इससे बचाव के उपाय - फोटो : Freepik.com

कम उम्र में स्तन कैंसर से कैसे करें बचाव

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, स्तन कैंसर से बचाव के लिए लाइफस्टाइल को ठीक रखना सबसे जरूरी है। नियमित व्यायाम करना, खानपान में सुधार और तनाव कम लेने से शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर संतुलित नियंत्रित रहता है और इम्युनिटी मजबूत होती है। 

  • संतुलित आहार जैसेहरी सब्जियां, फल, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर चीजें कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करती हैं। 
  • जंक फूड, हाई शुगर और प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बनाना कैंसर से बचाव के लिए जरूरी है। 
  • शराब और धूम्रपान से भी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, इनसे भी पूरी तरह बचाव करना चाहिए।





---------------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed