February Holidays 2026: फरवरी में प्यार भी, छुट्टी भी और सफर का मौका भी, देखिए कैलेंडर
February 2026 Long Weekend: फरवरी में वैलेंटाइन डे पर साथी, दोस्तों या परिवार संग प्यार भरा समय बिताने का मौका मिल रहा है। वैलेंटाइन डे पर वीकेंड मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप घूमने जा सकते हैं।
विस्तार
February 2026 Long Weekend: फरवरी दिल वालों का महीना बनकर आ गई है। इस महीने में प्यार भी है, छुट्टी भी और मौका भी। अगर आप 9 से 5 वाली जिंदगी जीते है यानी नौकरी करते हैं और सुकून के कुछ दिन तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इस बार वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ वक्त बिताने के लिए अच्छा मौका मिल रहा है। फरवरी 2026 सिर्फ प्यार का महीना नहीं, बल्कि प्लानिंग वालों का महीना है। वैलेंटाइन डे पर छुट्टी इस बात का संकेत है कि अगर आप कैलेंडर को दोस्त बना लें, तो कम छुट्टियों में भी बड़ा सुकून पाया जा सकता है। आइए जानते है इस महीने मोहब्बत का सप्ताह अपने पार्टनर के साथ सुकून से कैसे मना सकते हैं।
जानिए फरवरी 2026 की पूरी लॉन्ग वीकेंड लिस्ट
फरवरी का महीना वैसे तो छोटा होता है, लेकिन इस बार यह छुट्टियों के लिहाज़ से बड़ा साबित हो सकता है। खास बात यह है कि वैलेंटाइन डे पर छुट्टी पड़ने से कपल्स के साथ-साथ फैमिली और ट्रैवल लवर्स के लिए भी लॉन्ग वीकेंड का सुनहरा मौका बन रहा है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जब हर छुट्टी की प्लानिंग सोच-समझकर करनी पड़ती है, तब कैलेंडर की यह चालाकी किसी तोहफे से कम नहीं।
वैलेंटाइन डे 2026: क्यों है ये खास?
14 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे है और इस बार यह शनिवार के दिन पड़ रहा है। शनिवार की छुट्टी और रविवार का सुकून रोमांटिक और रिफ्रेशिंग वीकेंड है। अगर आप एक दिन की छुट्टी शुक्रवार (13 फरवरी) या सोमवार (16 फरवरी) को ले लेते हैं, तो यह बन सकता है 3 से 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड।
फरवरी 2026 की लॉन्ग वीकेंड लिस्ट
वैलेंटाइन लॉन्ग वीकेंड
- 13 फरवरी (शुक्रवार) – लीव
- 14 फरवरी (शनिवार) – वैलेंटाइन डे
- 15 फरवरी (रविवार) – वीकली ऑफ
कुल छुट्टी: 3 दिन
बजट ट्रैवल के लिए परफेक्ट वीकेंड
14 फरवरी (शनिवार)
15 फरवरी (रविवार)
बिना अवकाश के 2 दिन का ब्रेक मिल रहा है, जो शॉर्ट ट्रिप या स्टेकेशन के लिए बढ़िया बढ़िया है।
महीने का आखिरी सुकून भरा ब्रेक
महाशिवरात्रि की छुट्टी राज्य और संस्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। हालांकि रविवार है तो छुट्टी रहेगी ही, ऐसे में शनिवार-रविवार को जोड़कर धार्मिक यात्रा या फैमिली टाइम का मौका भी मिल रहा है।
वैलेंटाइन वीकेंड का कैसे उठाएं पूरा फायदा?
- कपल्स: शॉर्ट हिल ट्रिप, होटल स्टे या कैफे-हॉपिंग
- सिंगल्स: सोलो ट्रैवल, बुक रिट्रीट या डिजिटल डिटॉक्स
- फैमिली: नज़दीकी धार्मिक स्थल या रिसॉर्ट
- वर्किंग प्रोफेशनल्स: नींद, खुद का समय और मानसिक ब्रेक