सब्सक्राइब करें

Family Road Trip: बच्चों से बुजुर्गों तक, सबके लिए बेस्ट हैं ये रोड ट्रिप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 29 Jan 2026 01:07 PM IST
सार

Family Road Trip: परिवार संग रोड ट्रिप सिर्फ़ मंज़िल तक पहुंचना नहीं, बल्कि रास्ते में रिश्तों को और मजबूत करना है। सही रूट, सही प्लान और खुला दिल, बस इतना काफी है।

विज्ञापन
4
Family Road Trip In India Best Routes In Hindi
Road Trip - फोटो : Freepik

Road Trip With Family: फरवरी के हल्के सर्द मौसम में लोग घूमने जाना पसंद करते हैं। भीड़ और शोर से दूर रोजमर्रा की भागदौड़ से आराम पाने के लिए लोग अपने परिवार के साथ ट्रिप की योजना बनाते हैं। हालांकि अगर अचानक ऐसे किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो रोड ट्रिप सबसे बेहतरीन होती है। सबसे पहली बात है कि रोड ट्रिप के लिए पहले से रिजर्वेशन या छुट्टियां प्लान करने की जरूरत नहीं। बस जब मौका मिला, गाड़ी उठाई और चल दिए सैर पर।



दूसरी बात, परिवार के साथ रोड ट्रिप सिर्फ सफर नहीं, यादों के बागीचे से गुजरने जैसा होता है। गाड़ी में साथ बैठकर गाने, रास्ते के ढाबे, बच्चों की हंसी और बुज़ुर्गों की बातें यही सुखद यात्रा अनुभव होता ह। भारत में कुछ रोड ट्रिप रूट ऐसे हैं, जो सुरक्षित भी हैं, खूबसूरत भी और परिवार के लिए एकदम परफेक्ट भी हैं।  इस लेख में परिवार संग रोड ट्रिप रूट्स के कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं।

हालांकि अगर रोड ट्रिप को सुरक्षित और मजेदार बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे,  

  • गाड़ी की सर्विस पहले करा लें।

  • बच्चों के लिए स्नैक्स और गेम रखें।

  • हर दो-तीन घंटे में ब्रेक लेंय़

  • मौसम और सड़क की स्थिति ज़रूर चेक करें।

Trending Videos
Family Road Trip In India Best Routes In Hindi
शिमला - फोटो : instagram

छुट्टियों में परिवार संग रोड ट्रिप के लिए 5 बेस्ट रूट


दिल्ली से शिमला
 

  • दूरी - दिल्ली से शिमला की दूरी लगभग 340 किमी
  • सही समय- फरवरी मध्य से जून तक
  • यह रूट हरियाली, पहाड़ और ठंडी हवा का क्लासिक संगम है।
  • चंडीगढ़ से आगे बढ़ते ही पहाड़ों की गोद में उतरने का अहसास मिलता है।
  • रास्ते में सोलन, धरमपुर जैसे स्टॉप फैमिली ब्रेक के लिए अच्छे हैं।
  • बच्चों और बुज़ुर्गों दोनों के लिए आरामदायक यात्रा।
  •  
विज्ञापन
विज्ञापन
Family Road Trip In India Best Routes In Hindi
मुंबई से गोवा - फोटो : Adobe

मुंबई से गोवा
 

  • दूरी- मुंबई से गोवा सड़क मार्ग की दूरी लगभग 590 किमी
  • सही समय -अक्तूबर से फरवरी 
  • हाइलाइट- बीच रूट, सीफूड, सनसेट
  • यह रोड ट्रिप अपने आप में एक फेस्टिवल है।
  • कोंकण की हरियाली, समुद्र की झलक और लोकल फूड सब कुछ एक साथ।
  • NH66 पर ड्राइव करते हुए सफर थकाता नहीं, बल्कि रिलैक्स करता है।
Family Road Trip In India Best Routes In Hindi
जयपुर से उदयपुर - फोटो : amar ujala File

जयपुर से उदयपुर
 

  • दूरी- जयपुर से उदयपुर की दूरी लगभग 400 किमी
  • सही समय - सितंबर से मार्च
  • हाइलाइट- फोर्ट्स, झीलें, हेरिटेज स्टे
  • राजस्थान की शान और शांति दोनों एक ही सफर में।
  • अरावली की पहाड़ियां, झीलों का शहर और ऐतिहासिक रास्ते परिवार के साथ कल्चर और कंफर्ट दोनों मिलते हैं।
विज्ञापन
Family Road Trip In India Best Routes In Hindi
बेंगलुरु से ऊटी - फोटो : Adobe

बेंगलुरु से ऊटी
 

  • दूरी- बेंगलुरु से ऊटी सड़क मार्ग की दूरी लगभग 270 किमी
  • सही समय- अक्तूबर से मई 
  • हाइलाइट: जंगल, वाइल्डलाइफ, ठंडा मौसम
  • यह रूट बच्चों और नेचर लवर्स दोनों के लिए जन्नत है।
  • मुदुमलाई फॉरेस्ट, घुमावदार सड़कें और चाय के बागान सफर को कहानी बना देते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed