{"_id":"697ae8c3e90ff8c957010269","slug":"easy-recipe-of-mix-pakoda-in-hindi-mix-pakoda-kaise-banaen-2026-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mix Pakoda Recipe: कम सामग्री में घर पर बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल मिक्स पकौड़े, 15 मिनट में होंगे तैयार","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Mix Pakoda Recipe: कम सामग्री में घर पर बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल मिक्स पकौड़े, 15 मिनट में होंगे तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:40 AM IST
सार
Recipe Of Mix Pakoda: अगर आप भी आसान विधि से पकौड़े बनाना चाहते हैं तो यहां उसकी सबसे आसान रेसिपी दी जा रही है।
विज्ञापन
4
1 of 6
मिक्स पकौड़े बनाने की ऐसी विधि, जिससे 15 मिनट में हो जाएंगे ये तैयार
- फोटो : instagram
Link Copied
Recipe Of Mix Pakoda: जब अचानक कुछ चटपटा खाने का मन करे या मेहमान बिना बताए आ जाएं, तब मिक्स पकौड़े सबसे आसान और पसंदीदा विकल्प बन जाते हैं। मिक्स पकौड़े कई तरह की सब्जियों से बनते हैं, जिससे ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होते हैं। खास बात ये है कि इन्हें बनाने में ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं होती और ये सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाते हैं।
सर्दी का मौसम हो तो गरमा-गरम मिक्स पकौड़े चाय के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता है। बेसन और देसी मसालों से बने ये पकौड़े बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं। घर में मौजूद साधारण सब्जियों से तैयार होने वाली यह रेसिपी हर उम्र के लोगों को पसंद आती है और इसे कोई भी आसानी से बना सकता है।
Trending Videos
2 of 6
15 मिनट में बनने वाले मिक्स पकौड़े बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
15 मिनट में बनने वाले मिक्स पकौड़े बनाने का सामान
बेसन – 1 कप
प्याज – 1 बारीक कटा
आलू – 1 छोटा पतले स्लाइस में
फूल गोभी – आधा कप
मिर्च
पनीम
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
अदरक – 1 छोटी चम्मच कद्दूकस
हल्दी – आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
अजवाइन – आधा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
पानी – आवश्यकतानुसार
तेल – तलने के लिए
2-2
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
ये है सरल विधि
- फोटो : instagram
ये है सरल विधि
सबसे पहले एक बड़ा और सूखा बर्तन लें। इसमें 1 कप बेसन डालें और उसके बाद प्याज, आलू, गोभी, पनीर, मिर्च या अन्य उपलब्ध कटी हुई सब्जियां डालें। अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च, अजवाइन और स्वादानुसार नमक डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह सूखे हाथ या चम्मच से मिला लें, ताकि मसाले सब्जियों में बराबर फैल जाएं।
4 of 6
ये है सरल विधि
- फोटो : instagram
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बेसन को मिलाएं। ध्यान रखें कि एक साथ ज्यादा पानी न डालें, वरना घोल पतला हो जाएगा। घोल इतना गाढ़ा होना चाहिए कि सब्जियां उसमें अच्छी तरह लिपटी रहें और टपकें नहीं। चाहें तो कुरकुरापन बढ़ाने के लिए एक चुटकी बेकिंग सोडा या चावल का आटा मिला सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
ये है सरल विधि
- फोटो : instagram
अब कढ़ाही में पर्याप्त तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें। तेल सही गरम है या नहीं, यह जांचने के लिए एक बूंद घोल डालें। अगर वह तुरंत ऊपर आ जाए तो तेल तैयार है। अब चम्मच या हाथ से थोड़ा-थोड़ा घोल लेकर तेल में डालें। एक बार में ज्यादा पकौड़े न डालें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।