सब्सक्राइब करें

Winter Food Ideas: सर्दी का मौसम है तो घर पर ही तैयार करें स्वादिष्ट नाश्ता, ये पकवान आएंगे सबको पसंद

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 28 Jan 2026 11:09 AM IST
सार

Snacks And Breakfast Recipe: अगर आप भी सर्दी के मौसम में कुछ खास बनाना चाहती हैं तो हम यहां आपको नाश्ते के कुछ विकल्प बताएंगे। 

विज्ञापन
tasty snacks and breakfast ideas for winter in hindi
सर्दी का मौसम है तो घर पर ही तैयार करें स्वादिष्ट नाश्ता, ये पकवाान आएंगे सबको पसंद - फोटो : Adobe stock
Winter Breakfast And Snacks Ideas: सर्दी का मौसम आते ही भूख कुछ ज्यादा ही लगने लगती है और मन करता है कुछ गर्म, स्वादिष्ट और घर पर बना हुआ खाने का। ठंडी सुबह में बाहर का तला-भुना खाना भले ही स्वादिष्ट लगे, लेकिन सेहत के लिए हमेशा सही नहीं होता। ऐसे में अगर घर पर ही आसान और टेस्टी नाश्ता तैयार हो जाए, तो दिन की शुरुआत भी शानदार हो जाती है। सर्दियों में ऐसे नाश्ते बेहतर माने जाते हैं जो शरीर को गर्म रखें, एनर्जी दें और लंबे समय तक पेट भरा रखें। 


अच्छी बात यह है कि इसके लिए ज्यादा मेहनत या महंगे सामान की जरूरत नहीं होती। कुछ साधारण सामग्री से ही आप स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रख सकते हैं। चाहे बच्चों का टिफिन हो, ऑफिस जाने की जल्दी या वीकेंड की आरामदायक सुबह—घर पर बने ये सर्दियों के नाश्ते हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।

 
Trending Videos
tasty snacks and breakfast ideas for winter in hindi
आलू पराठा - फोटो : Adobe stock

आलू पराठा 
  • आलू पराठा सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नाश्ता माना जाता है। 
  • उबले हुए आलू में हरी मिर्च, धनिया, अदरक और मसाले मिलाकर बनाया गया ये पराठा शरीर को गर्माहट देता है।
  •  ऊपर से मक्खन लगाने पर इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है।
  •  इसे दही, अचार या मक्खन के साथ परोस सकते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
tasty snacks and breakfast ideas for winter in hindi
ओट्स उपमा - फोटो : instagram
ओट्स उपमा 
  • ओट्स उपमा हेल्दी और हल्का नाश्ता है, जो वजन का ध्यान रखने वालों के लिए भी बेहतरीन विकल्प है।
  •  इसमें फाइबर भरपूर होता है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत रहता है। 
  • आप इसमें गाजर, मटर, बीन्स जैसी सब्जियां मिलाकर इसे और पौष्टिक बना सकते हैं। 
  • ये जल्दी तैयार हो जाता है और सर्दियों की सुबह के लिए एक परफेक्ट नाश्ता है।

 
tasty snacks and breakfast ideas for winter in hindi
सूजी का हलवा - फोटो : instagram
सूजी का हलवा
  • सूजी का हलवा सर्दियों में खास तौर पर पसंद किया जाता है। 
  • ये शरीर को तुरंत गर्मी और एनर्जी देता है। 
  • घी में बनी सूजी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स मिलकर इसे स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाते हैं। 
  • ये बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी अच्छा विकल्प है और ठंड में तुरंत ताकत देता है।

 
विज्ञापन
tasty snacks and breakfast ideas for winter in hindi
ब्रेड पकोड़ा - फोटो : instagram
ब्रेड पकोड़ा 
  • ब्रेड पकोड़ा ठंडी सुबह का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट-स्टाइल नाश्ता है। 
  • आलू के मसाले से भरी ब्रेड को बेसन के घोल में डुबोकर तला जाता है, जो बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम होता है। 
  • हरी चटनी और गरमा-गरम चाय के साथ इसका स्वाद और बढ़ जाता है। 
  • येनाश्ता खासकर सर्दियों में बेहद मजेदार लगता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed