सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Dal Baati Churma Easy Recipe In hindi

Dal Baati Churma Recipe: दाल बाटी चूरमा की आसान रेसिपी, घर पर मिलेगा राजस्थानी स्वाद

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 26 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Dal Baati Churma Kaise Banaye: दाल बाटी चूरमा बनाने के लिए न तो घंटों की मशक्कतत करने की जरूरत है और ना ही बहुत अधिक मेहनत। आइए जानते हैं घर पर आसानी से दाल बाटी चूरमा कैसे बना सकते हैं।

Dal Baati Churma Easy Recipe In hindi
दाल बाटी चूरमा - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Dal Baati Churma Kaise Banaye: अगर आपको तरह-तरह का खाना पकाए और खाने का शौक है तो रोज की सब्जी रोटी से अलग पकवान तो जरूर ट्राई किए होंगे। पंजाब का छोला भटूरा और तमिलनाडु का डोसे का स्वाद तो लोग अक्सर ही लेते हैं लेकिन क्या राजस्थानी दाल बाटी चूरमा कभी घर पर बनाया है।  दाल बाटी चूरमा राजस्थान की मिट्टी, मेहनत और मेहमाननवाजी का स्वदा है। जब घर में दाल बाटी चूरमा बनता है तो रसोई से खुशबू के साथ परंपरा भी निकलती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। 

Trending Videos


दाल बाटी चूरमा बनाने के लिए न तो घंटों की मशक्कतत करने की जरूरत है और ना ही बहुत अधिक मेहनत। आइए जानते हैं घर पर आसानी से दाल बाटी चूरमा कैसे बना सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


दाल-बाटी चूरमा की बनाने की सामग्री

बाटी के लिए

  • गेहूं का आटा – 2 कप

  • सूजी – 2 टेबलस्पून

  • देसी घी – 3 टेबलस्पून

  • नमक – स्वादानुसार

  • अजवाइन – आधा टीस्पून

  • पानी – गूंधने के लिए


पंचमेल दाल के लिए

  • अरहर दाल – ¼ कप

  • चना दाल – ¼ कप

  • मूंग दाल – ¼ कप

  • उड़द दाल – 2 टेबलस्पून

  • मसूर दाल – 2 टेबलस्पून

  • हल्दी – ½ टीस्पून

  • लाल मिर्च – स्वादानुसार

  • धनिया पाउडर – 1 टीस्पून

  • हींग – चुटकी भर

  • घी – 2 टेबलस्पून

  • नमक – स्वादानुसार


चूरमा के लिए

  • गेहूं का आटा – 1 कप

  • देसी घी – 3–4 टेबलस्पून

  • गुड़ या पिसी चीनी – स्वादानुसार

  • इलायची पाउडर – आधा टीस्पून

  • काजू-बादाम – कटे हुए (वैकल्पिक)



दाल- बाटी बनाने की आसान विधि

  1. गेहूं के आटे में सूजी, नमक, अजवाइन और घी मिलाएं।

  2. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर कड़ा आटा गूंध लें।

  3. आटे की लोइयां बनाकर गोल बाटी का आकार दें।

  4. कुकर, ओवन या गैस पर ढके तवे में धीमी आंच पर सेंकें।

  5. जब बाटी ऊपर से सुनहरी हो जाए, तो निकालकर घी में डुबो दें।

 


पंचमेल दाल बनाने की विधि

  1. सारी दालें धोकर 30 मिनट भिगो दें।

  2. कुकर में दाल, हल्दी, नमक डालकर 3-4 सीटी तक पकाएं।

  3. कढ़ाही में घी गर्म करें, हींग डालें।

  4. लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालकर तड़का तैयार करें।

  5. तड़का दाल में डालें और 5 मिनट धीमी आंच पर उबालें।

ध्यान दें दाल न ज्यादा गाढ़ी हो और ना ही ज्यादा पतली हो।


चूरमा बनाने की सरल रेसिपी

  1. गेहूं के आटे में घी डालकर सख्त आटा गूंध लें।

  2. मोटी रोटी या छोटे लड्डू बनाकर धीमी आंच पर सेंक लें।

  3. ठंडा होने पर हाथों से या मिक्सर में दरदरा पीस लें।

  4. इसमें गुड़/चीनी, इलायची और ड्राई फ्रूट मिलाएं।

  5. ऊपर से थोड़ा घी डालकर अच्छे से मिला लें।

 


परोसने का सही तरीका

  • गरम बाटी को तोड़ें

  • ऊपर से घी डालें

  • साथ में पंचमेल दाल

  • और अंत में मीठा चूरमा


कुछ जरूरी टिप्स

  • बाटी हमेशा धीमी आंच पर पकाएं

  • दाल में हींग ज़रूर डालें

  • चूरमा ज्यादा महीन न पीसें

  • देसी घी का इस्तेमाल ही असली स्वाद देता है

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed