सब्सक्राइब करें

Vitamin B12 Deficiency: अक्सर ही हो रहा है हाथों-पैरों में चुभन? कहीं ये विटामिन B12 की कमी तो नहीं

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 06 Jan 2026 07:30 PM IST
सार

Vitamin B12 Deficiency: ठंड के दिनों में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को अधिक ठंड लगती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक बड़ा कारण विटामिन बी12 की कमी है। अगर आपको अधिक ठंड लगने के साथ हाथों-पैरों में चुभन महसूस हो रही है, तो आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

विज्ञापन
Vitamin B12 Deficiency Frequent Tingling in Hands and Feet know Causes Precaution Tips in Hindi
पैरों में झुनझुनी पड़ना या सुन्न होना - फोटो : Adobe Stock

Tingling in Hands And Feet: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती खान-पान की आदतों के बीच विटामिन B12 की कमी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभरी है, जिसे अक्सर लोग सामान्य थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। क्या आपको कभी ऐसा महसूस हुआ है कि बाकियों की तुलना में आपको अधिक ठंड लग रही हो और साथ ही हाथों और पैरों में सुई चुभने जैसी सनसनी महसूस होती है? या फिर बिना किसी खास वजह के आपके अंग सुन्न पड़ जाते हों?



अगर हां, तो यह आपके नर्वस सिस्टम की ओर से दी जा रही एक गंभीर चेतावनी हो सकती है। विटामिन B12 जिसे 'कोबालामिन' भी कहा जाता है, हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और तंत्रिका तंत्र के सुचारू संचालन के लिए जरूरी है। जब इसकी कमी होती है, तो नसों की सुरक्षात्मक परत 'माइलिन' डैमेज होने लगती है, जिससे 'पेरिफेरल न्यूरोपैथी' की स्थिति पैदा होती है। 

यह विटामिन मुख्य रूप से पशु उत्पादों में पाया जाता है, इसलिए शाकाहारी आबादी में इसकी कमी का जोखिम काफी अधिक होता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह मानसिक भ्रम, याददाश्त की कमी और स्थायी तंत्रिका क्षति का कारण बन सकता है।

Trending Videos
Vitamin B12 Deficiency Frequent Tingling in Hands and Feet know Causes Precaution Tips in Hindi
हाथों में झुनझुनी पड़ना या सुन्न होना - फोटो : Adobe Stock

नसों में चुभन और झनझनाहट का वैज्ञानिक कारण
विटामिन B12 की कमी का सबसे शुरुआती और प्रमुख लक्षण 'पैरेस्थेसिया' है, जिसे हम सुई चुभना या झनझनाहट कहते हैं। असल में B12 की कमी से नसों के संकेत भेजने की क्षमता प्रभावित होती है। इससे नसों में 'शॉर्ट सर्किट' जैसी स्थिति पैदा होती है, जिससे हाथों-पैरों में चींटी चलने या बिजली के हल्के झटके जैसा अहसास होता है। इसके साथ ही मांसपेशियों में कमजोरी और संतुलन बनाने में कठिनाई भी महसूस हो सकती है।


ये भी पढ़ें- Heart Health: कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर खुद देता है चेतावनी, समय रहते नहीं कर पाए पहचान तो जा सकती है जान
विज्ञापन
विज्ञापन
Vitamin B12 Deficiency Frequent Tingling in Hands and Feet know Causes Precaution Tips in Hindi
थकान - फोटो : Freepik

एनीमिया और थकान
विटामिन B12 स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के लिए कच्चे माल की तरह काम करता है। इसकी कमी से कोशिकाएं असामान्य रूप से बड़ी हो जाती हैं और ठीक से काम नहीं कर पातीं, जिसे 'मेगालोब्लास्टिक एनीमिया' कहा जाता है। इसके कारण शरीर के अंगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती, जिससे व्यक्ति को हर समय थकान, सांस फूलना और त्वचा में पीलापन महसूस होने लगता है।


ये भी पढ़ें- Winter Tips: शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं रसोई की ये दो चीजें, आज से शुरू कर दें इनका सेवन
Vitamin B12 Deficiency Frequent Tingling in Hands and Feet know Causes Precaution Tips in Hindi
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com

आहार में करें ये बदलाव
चूंकि विटामिन B12 प्राकृतिक रूप से केवल पशु स्रोतों में मिलता है, शाकाहारियों के लिए इसकी पूर्ति चुनौतीपूर्ण हो सकती है। अपनी डाइट में दूध, पनीर, दही और फोर्टीफाइड अनाज शामिल करें। मांसाहारियों के लिए अंडे, मछली और चिकन इसके बेहतरीन स्रोत हैं। अगर कमी गंभीर है, तो डॉक्टर की सलाह पर विटामिन B12 के सप्लीमेंट्स लेना अच्छा विकल्प हो सकता है।

विज्ञापन
Vitamin B12 Deficiency Frequent Tingling in Hands and Feet know Causes Precaution Tips in Hindi
ब्लड टेस्ट - फोटो : Adobe Stock Images
समय पर जांच है बचाव
हाथों-पैरों की झनझनाहट को केवल 'नसों की कमजोरी' मानकर टालना खतरनाक हो सकता है। एक साधारण ब्लड टेस्ट (Serum Vitamin B12 Test) से इसकी पुष्टि की जा सकती है। शुरुआती स्तर पर इसे डाइट और सप्लीमेंट्स से आसानी से ठीक किया जा सकता है, लेकिन देरी करने पर यह नसों को स्थायी रूप से अक्षम बना सकता है। अपनी जीवनशैली में सक्रियता लाएं और पोषण पर ध्यान दें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed