सब्सक्राइब करें

Health Tips: बहुत अधिक प्यास लगना भी सही नहीं, इन बीमारियों की तरफ हो सकता है संकेत, बरतें सावधानी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Wed, 10 Aug 2022 12:04 PM IST
विज्ञापन
What Health Conditions Cause Excessive Thirst in Hindi, polydipsia symptoms in hindi
1 of 5
अधिक प्यास लगने की समस्या - फोटो : istock
loader
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को रोजाना कम से कम 3-4 लीटर की मात्रा में पानी पीते रहने की सलाह दी जाती है। प्यास बुझाने के अलावा पानी, पूरे शरीर में ऑक्सीजन के संचार को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह भोजन के पाचन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पानी लार का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो भोजन को तोड़ने में मदद करता है। मानव शरीर में अपशिष्ट के उत्सर्जन के लिए पानी की आवश्यकता होती है। पर क्या आप जानते हैं कि बहुत अधिक प्यास लगना भी ठीक नहीं है, यानी कि अगर आप खूब पानी पीते हैं फिर भी अक्सर प्यास लगी रहती है तो संभव है यह किसी बीमारी के कारण हो सकता है। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर आपको भी जरूरत से अधिक प्यास लग रही है तो इस बारे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह डायबिटीज जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है। अगर शुरुआत में ही इस स्थिति पर ध्यान दे दिया जाए तो बीमारियों के गंभीर रूप लेने से उन्हें रोका जा सकता है।

आइए जानते हैं कि मेडिकल साइंस अधिक प्यास लगने को किन स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत के तौर पर देखता है जिसको लेकर सभी लोगों को सतर्कता बरतते रहने की आवश्यकता होती है?
Trending Videos
What Health Conditions Cause Excessive Thirst in Hindi, polydipsia symptoms in hindi
2 of 5
अधिक प्यास लगने के कारण - फोटो : istock
डिहाइड्रेशन की स्थिति

यदि शरीर डिहाइड्रेशन की स्थिति में है, यानी कि शरीर में पानी की कमी हो गई है तो इसमें आपको अधिक प्यास लग सकती है। हालांकि यह समस्या ज्यादातर गर्मी के दिनों में देखने को मिलती है। गर्मी के मौसम में धूप के संपर्क में आने के कारण पसीने के रूप में शरीर का ज्यादातर पानी बाहर निकल जाता है, जिसके कारण इसकी कमी हो सकती है। डिहाइड्रेशन कुछ स्थितियों में गंभीर समस्याकारक भी हो सकती है जिसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
विज्ञापन
What Health Conditions Cause Excessive Thirst in Hindi, polydipsia symptoms in hindi
3 of 5
डायबिटीज में अधिक प्यास लगने की दिक्कत - फोटो : istock
गर्भावस्था में लगती है अधिक प्यास

बार-बार पानी पीने की जरूरत महसूस होना ज्यादातर गर्भवती महिलाओं में एक आम समस्या है। हालांकि, अगर यह जारी रहता है और गर्भावस्था के साथ बढ़ता जाता है तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें क्योंकि यह गर्भावधि मधुमेह का संकेत भी हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान मधुमेह की समस्या का जोखिम अधिक होता है, इस बारे में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता होती है।
What Health Conditions Cause Excessive Thirst in Hindi, polydipsia symptoms in hindi
4 of 5
डायबिटीज में अधिक प्यास की दिक्कत - फोटो : iStock
डायबिटीज का संकेत

बार-बार प्यास लगना आपमें डायबिटीज रोग के विकसित होने का भी संकेतक हो सकता है। डॉक्टर्स बताते हैं जब ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो शरीर मूत्र के माध्यम से इसे स्वाभाविक तौर पर निकालने का प्रयास करता रहता है। बार-बार पेशाब जाने के कारण भी शरीर में पानी की कमी होने लगती है जिसके कारण भी आपको अधिक प्यास लगने लगती है। डायबिटीज एक गंभीर और दीर्घकालिक समस्या है जिसके रोकथाम को लेकर विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है।
विज्ञापन
What Health Conditions Cause Excessive Thirst in Hindi, polydipsia symptoms in hindi
5 of 5
बार-बार प्यास लगने की स्थिति - फोटो : Pixels
पॉलीडिप्सिया की समस्या

पॉलीडिप्सिया अत्यधिक प्यास की भावना है। पॉलीडिप्सिया अक्सर मूत्र संबंधी स्थितियों से जुड़ा होता है जिसके कारण आपको बहुत अधिक पेशाब आता है। बार-बार पेशाब के कारण शरीर में तरल पदार्थों की कमी को पूरा करने के लिए आपको अधिक प्यास लगने लगती है। यह शारीरिक प्रक्रियाओं के कारण भी हो सकता है जिसमें आप बहुत अधिक मात्रा में तरल पदार्थ खो देते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed