सब्सक्राइब करें

Winter Tips: शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं रसोई की ये दो चीजें, आज से शुरू कर दें इनका सेवन

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 07 Jan 2026 12:37 PM IST
सार

Body Warming Foods: इन दिनों ठंड का मौसम अपने चरम पर है,उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 10 डिग्री के आसपास चल रहा है। ऐसे में खुद को अंदर से गर्म रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि किन चीजों के सेवन से आप खुद को अंदर से गर्म रख सकते हैं।

विज्ञापन
Winter Health Tips  Garlic and Ginger Benefits in Winter Season know in hindi
ठंड के दिनों क्या खाना जरूरी - फोटो : Freepik.com

Benefits of Ginger And Garlic in Winter: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के दौरान खुद को बाहरी तौर पर ढंकना तो जरूरी है ही, लेकिन शरीर की आंतरिक गर्मी को बनाए रखना भी उतना ही अनिवार्य है। हमारे भारतीय किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो हमारे शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं, इनमें से अदरक और लहसुन दो ऐसी चीजें हैं जो आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं। 



आयुर्वेद के अनुसार इन दोनों की तासीर गर्म होती है और इनमें 'थर्मोजेनिक' गुण पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को तेज कर शरीर के भीतर एनर्जी और गर्माहट पैदा करते हैं। अदरक में मौजूद 'जिंजरॉल' और लहसुन का मुख्य घटक 'एलिसिन' न केवल खून संचार को बेहतर बनाते हैं, बल्कि सर्दियों में होने वाले वायरल संक्रमण, सर्दी-जुकाम और खांसी से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। 

जब हम इनका सेवन करते हैं, तो यह श्वसन तंत्र की जकड़न को दूर करते हैं और धमनियों को रिलैक्स कर हृदय पर पड़ने वाले ठंड के दबाव को भी कम करते हैं। आधुनिक शोध भी यह मानते हैं कि नियमित मात्रा में इनका सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है, जिससे आप भीषण ठंड में भी अंदर से मजबूत और गर्म महसूस करते हैं।

Trending Videos
Winter Health Tips  Garlic and Ginger Benefits in Winter Season know in hindi
प्याज और लहसुन - फोटो : freepik.com

लहसुन को ऐसे करें डाइट में शामिल
लहसुन का अधिकतम लाभ उठाने के लिए इसे कच्चा या हल्का भूनकर खाना सबसे बेहतर है। सुबह खाली पेट लहसुन की 1-2 कलियों को शहद के साथ लेने से इम्यूनिटी बढ़ती है। आप अपनी दाल, सब्जी या सूप में लहसुन का तड़का बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में पकाकर उस तेल से पैरों के तलवों की मालिश करने से भी शरीर की ठंडी कम होती है और गर्माहट बनी रहती है।


ये भी पढ़ें- Heart Health: कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर खुद देता है चेतावनी, समय रहते नहीं कर पाए पहचान तो जा सकती है जान
विज्ञापन
विज्ञापन
Winter Health Tips  Garlic and Ginger Benefits in Winter Season know in hindi
अदरक - फोटो : Freepik.com

अदरक का सेवन भी जरूरी
अदरक का सेवन बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है अदरक की चाय या काढ़ा। पानी में अदरक, तुलसी और काली मिर्च उबालकर पीने से गले की खराश और ठंड तुरंत दूर होती है। भोजन से पहले अदरक के छोटे टुकड़े पर थोड़ा सा नमक और नींबू का रस लगाकर चबाने से पाचन क्रिया सुधरती है और भूख बढ़ती है। अदरक के रस को गर्म पानी और शहद के साथ लेना भी फेफड़ों के लिए गुणकारी होता है।


ये भी पढ़ें- Kerala: केरल में फैली लिवर फेल करने वाली संक्रामक बीमारी, वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो आप भी हो जाइए सावधान
 
Winter Health Tips  Garlic and Ginger Benefits in Winter Season know in hindi
हड्डियों की समस्या - फोटो : Freepik.com

संक्रमण से बचाव और जोड़ों का दर्द
सर्दियों में जोड़ों का दर्द और जकड़न आम है। अदरक और लहसुन में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों की सूजन को कम करते हैं। लहसुन खून को पतला रखने में मदद करता है, जिससे सर्दियों में हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है। अदरक का सेवन कफ को पिघलाकर बाहर निकालता है, जिससे श्वसन नली साफ रहती है। ये दोनों मिलकर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं जो मौसमी बीमारियों को शरीर से कोसों दूर रखते हैं।

विज्ञापन
Winter Health Tips  Garlic and Ginger Benefits in Winter Season know in hindi
अदरक - फोटो : Freepik.com
सावधानी
अदरक और लहसुन का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए, क्योंकि इनकी तासीर बहुत गर्म होती है। बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने से एसिडिटी या पेट में जलन हो सकती है। अगर आप पहले गर्म तासीर वाली दवाएं ले रहे हैं या गर्भवती हैं, तो एक बार विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। अपनी रसोई के इन अनमोल चीजों को आज से ही अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और कड़ाके की ठंड में भी खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान रखें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed