सब्सक्राइब करें

Yawning: क्या आपको भी बार-बार जम्हाई आती है? नींद की कमी के अलावा भी हो सकते हैं ये 4 बड़े कारण

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 27 Jun 2025 12:53 PM IST
सार

अक्सर कुछ लोगों को बहुत ज्यादा जम्हाई आती है। आमतौर पर इसके पीछे नींद की कमी होना बड़ा कारण माना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ कारण हो सकते हैं। आइए इस लेख में ऐसे ही चार बड़े कारणों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Yawning and Health Issues Causes of Excessive Yawning Sign Reason Explained in Hindi
जम्हाई आने के कारण - फोटो : Freepik.com

Reason For Yawning: जम्हाई लेना एक ऐसी सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिसे हम सभी अनुभव करते हैं। अक्सर हम इसे तुरंत नींद आने या अत्यधिक थकान से जोड़कर देखते हैं, और मान लेते हैं कि बस थोड़ी देर आराम करने से यह ठीक हो जाएगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बार-बार जम्हाई आने के पीछे नींद की कमी के अलावा कई अन्य छिपे हुए कारण भी हो सकते हैं? यह केवल आपकी सुस्ती का संकेत नहीं है, बल्कि कभी-कभी यह शरीर के अंदर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी इशारा कर सकता है, जिन पर ध्यान देना जरूरी है।

loader


इसलिए, अगर आपको लगता है कि आप सामान्य से ज्यादा जम्हाई ले रहे हैं और पर्याप्त नींद लेने के बाद भी बार-बार जम्हाई आ रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि बार-बार जम्हाई आने के पीछे क्या क्या कारण हो सकते हैं।
 

Trending Videos
Yawning and Health Issues Causes of Excessive Yawning Sign Reason Explained in Hindi
जम्हाई आने के कारण - फोटो : Freepik.com

मस्तिष्क को ऑक्सीजन की कमी
जम्हाई का एक प्रमुख कारण मस्तिष्क तक पर्याप्त ऑक्सीजन न पहुंचना है। जब शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होता है या कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है, तो मस्तिष्क जम्हाई के माध्यम से तापमान और ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है। यह स्थिति गर्म और उमस भरे वातावरण में, या लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहने से हो सकती है। गहरी सांस लेना, ताजी हवा में टहलना, और हवादार जगह पर रहना इस समस्या को कम कर सकता है।


ये भी पढ़ें- चिंताजनक: इस एक चूक ने बढ़ा दिया बच्चों में जानलेवा बीमारियों का खतरा, पांच दशकों की मेहनत पर फिरा पानी
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Yawning and Health Issues Causes of Excessive Yawning Sign Reason Explained in Hindi
जम्हाई आने के कारण - फोटो : Freepik.com

शारीरिक और मानसिक तनाव
तनाव और चिंता भी बार-बार जम्हाई का कारण बन सकते हैं। जब हम तनावग्रस्त होते हैं, तो हमारी सांस लेने की प्रक्रिया अनियमित हो जाती है, जिससे मस्तिष्क को ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित होती है। इसके अलावा, तनाव के कारण शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जिसे नियंत्रित करने के लिए मस्तिष्क जम्हाई को ट्रिगर करता है। ऐसे में तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान, और गहरी सांस लेने की तकनीकें की मदद ले सकते हैं।


ये भी पढ़ें- Heart Attack: सिर्फ सीने में दर्द ही नहीं, हार्ट अटैक के इन लक्षणों को भी जानना जरूरी, ताकि बढ़ने न पाए दिक्कत
 
Yawning and Health Issues Causes of Excessive Yawning Sign Reason Explained in Hindi
दवाएं - फोटो : Freepik.com

दवाओं का दुष्प्रभाव
कुछ दवाएं, जैसे एंटी-डिप्रे्सेंट्स, एंटीहिस्टामाइन, या दर्द निवारक दवाएं, बार-बार जम्हाई का कारण बन सकती हैं। ये दवाएं मस्तिष्क के रसायनों को प्रभावित करती हैं, जिससे नींद या सुस्ती जैसा अनुभव हो सकता है। यदि आपको लगता है कि दवाओं के कारण जम्हाई बढ़ रही है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। वे दवा की खुराक को समायोजित कर सकते हैं या वैकल्पिक उपचार सुझा सकते हैं।

विज्ञापन
Yawning and Health Issues Causes of Excessive Yawning Sign Reason Explained in Hindi
जम्हाई आने के कारण - फोटो : Freepik.com

स्वास्थ्य समस्याएं
बार-बार जम्हाई कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकती है, जैसे स्लीप एपनिया, नार्कोलेप्सी, या थायराइड की समस्या। स्लीप एपनिया में अत्यधिक नींद आती है और रात में सोते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, जिससे नींद पूरी नहीं हो पाती है और अगले दिन काफी थका हुआ महसूस कर सकते हैं, जिसके कारण दिन में बार-बार जम्हाई आ सकती है। 

नार्कोलेप्सी भी नींद से जुड़ी एक समस्या है। इसमें व्यक्ति कभी भी और कहीं भी अचानक सो सकता है। इस बीमारी में मरीज को दिनभर में कई बार नींद आती है, जिससे उसे ज्यादा उबासी आती रहती है। यदि जम्हाई के साथ थकान, सिरदर्द, या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed