Happy Krishna Janmashtami 2022: 18 और 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष और रोहिणी नक्षत्र की अष्टमी को भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में धरती पर अवतार लिया था। उनका जन्म असत्य, अधर्म और पाप का अंत करने के लिए हुआ था। श्रीकृष्ण ने बचपन से ही चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए थे। कंस द्वारा भेजे गए राक्षस, राक्षसी का वध करने से लेकर यमुना में कालिया सांप का सामना करने तक और नदी में स्नान करने जाती महिलाओं के वस्त्र छुपाने से लेकर वृंदावन में हर घर का माखन चोरी से खा जाने तक, उनकी हर लीला में कोई न कोई संदेश छुपा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोग उपवास रखकर और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करके भगवान श्रीकृष्ण से मनोकामना की प्रार्थना करते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी को मना रहे हैं तो इस दिन की शुरुआत श्रीकृष्ण के पवित्र और चमत्कारी मंत्रों के जाप से करें। अपने करीबियों को जन्माष्टमी के मौके पर ये पवित्र कृष्ण मंत्र व्हाट्सअप, फेसबुक के जरिए भेजकर करें दिन की शुरुआत।
Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करीबियों को भेजें श्रीकृष्ण के ये मंत्र, जाप से करें दिन की शुरुआत
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 19 Aug 2022 12:27 AM IST
विज्ञापन

