Happy New Year 2026: 'नए साल की सुबह आई...' इन आकर्षक संदेशों को भेज दें नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2026 Wishes: नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, नया साल मुबारक दोस्तों, हैप्पी न्यू ईयर, चाहे हिंदी में कहें या अंग्रेजी में, नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए बस प्यार भरे कुछ शब्द संदेश भेद दें। नववर्ष के आकर्षक वाॅलपेपर और सुंदर शुभकामना संदेश आपको यहां से मिल जाएंगे।
--------------
नया साल 2026 है भाई-बहन के नाम,
तानों का लेवल वही, प्यार का वही काम।
लड़ाई भी होगी, शिकायत भी रहेगी,
पर मुश्किल में सबसे पहले हम आएंगे काम।
हैप्पी न्यू ईयर
---------------------------
------------
हमारी दोस्ती कोई स्टेटस नहीं,
जो साल बदले तो मिट जाए।
ये वो रिश्ता है जो 2026 में भी
हर मुश्किल से टकरा जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं
-------------------
--------
नए साल की सुबह आई,
डायरी में लिस्ट बनाई।
सुबह उठना, योग करना,
जंक फूड से दूरी बनाना।
शाम हुई, ऑर्डर आया,
डायरी बोली, मुझे क्यों फंसाया?
हैप्पी न्यू ईयर
--------------
--------------
संस्कार, सम्मान और साथ
यही तो परिवार की पहचान है।
नववर्ष 2026 में भी
हमारा घर ही हमारी जान है।
नववर्ष की शुभकामनाएं
-------------