Diwali Special Sweet Ideas: दिवाली रोशनी और मिठास का त्योहार है, लेकिन बढ़ती स्वास्थ्य जागरूकता के कारण अब लोग पारंपरिक मिठाइयों में भी हेल्दी विकल्प तलाशने लगे हैं। खासकर जो लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं या फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं, उनके लिए बिना चीनी की मिठाइयां एक बेहतरीन समाधान हैं।
{"_id":"68edcca184f3fcba110d917c","slug":"diwali-special-sweet-ideas-try-these-sugar-free-sweet-for-festival-recipe-in-hindi-2025-10-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diwali Special Sugar Free Sweet: दिवाली के मौके पर ट्रेंड कर रहीं ये 2 शुगर फ्री मिठाई, आप भी घर पर बनाएं","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Diwali Special Sugar Free Sweet: दिवाली के मौके पर ट्रेंड कर रहीं ये 2 शुगर फ्री मिठाई, आप भी घर पर बनाएं
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:23 AM IST
सार
Diwali Special Sweet Ideas: दिवाली मिठाइयों और खुशियों का त्योहार है। लेकिन चीनी वाली मिठाई हर किसी की सेहत के लिए अच्छी नहीं है। ऐसे में हम आपको दो मिठाइयों की रेसिपी बताएंगे, जो शुगर फ्री हैं।
विज्ञापन

बिना चीनी के तैयार करें ये दो मिठाई
- फोटो : Adobe stock

खजूर और मेवे के लड्डू बनाने का सामान
- फोटो : Freepik
खजूर और मेवे के लड्डू बनाने का सामान
- खजूर: 1 कप
- बादाम: ½ कप
- काजू: ½ कप
- पिस्ता: ¼ कप
- घी: 1 टेबलस्पून
- इलायची पाउडर: ½ टीस्पून
विज्ञापन
विज्ञापन

विधि
- फोटो : instagram
विधि
इन लड्डुओं को बनाने के लिए सभी मेवों को दरदरा पीस लें। इसके बाद खजूर को बारीक काटकर मिक्स करें। अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और खजूर को 2-3 मिनट भूनें।
इन लड्डुओं को बनाने के लिए सभी मेवों को दरदरा पीस लें। इसके बाद खजूर को बारीक काटकर मिक्स करें। अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और खजूर को 2-3 मिनट भूनें।

विधि
- फोटो : instagram
खजूर को अच्छी तरह से भूनने के बाद अब उसमें पिसे हुए मेवे और इलायची डालें। सबसे आखिर में इस मिश्रण को ठंडा करें और लड्डू बना लें। ध्यान रखें कि इन लड्डुओं को हमेशा एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखना है।
विज्ञापन

नारियल और गुड़ की बर्फी बनाने का सामान
- फोटो : Adobe Stock
नारियल और गुड़ की बर्फी बनाने का सामान
- ताजा कद्दूकस किया हुआ नारियल: 2 कप
- गुड़ : 1 कप
- घी: 1 टेबलस्पून
- इलायची पाउडर: ½ टीस्पून
- काजू-बादाम