{"_id":"68edd85d54a4ada83f0b9041","slug":"diwali-2025-relationship-tips-how-to-maintain-relation-during-festival-tips-in-hindi-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Diwali 2025: त्योहारों में एक-दूसरे को वक्त देना क्यों जरूरी है? जानें रिश्तों में रोशनी बनाए रखने के उपाय","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Diwali 2025: त्योहारों में एक-दूसरे को वक्त देना क्यों जरूरी है? जानें रिश्तों में रोशनी बनाए रखने के उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 14 Oct 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Diwali 2025 Relationship Tips : माता-पिता के साथ दीया जलाएं और बच्चों की कहानियां सुनें। याद रखें दिवाली की सच्ची रोशनी दीयों में नहीं, दिलों में होती है। जब रिश्ते रोशन हों, तभी घर में सच्ची दीवाली होती है।

दिवाली पर रिश्ते मजबूत बनाने के तरीके
- फोटो : adobe
विज्ञापन
विस्तार
Diwali 2025 Relationship Tips : दिवाली सिर्फ दीयों और मिठाइयों का त्योहार नहीं, यह दिलों को जोड़ने का भी मौका है। यह वही वक्त होता है जब रिश्ते, जो रोजमर्रा की भागदौड़ में धुंधले पड़ जाते हैं, दोबारा चमकने का मौका पाते हैं। लेकिन अफसोस, आज त्योहारों की चमक अकसर मोबाइल स्क्रीन की रोशनी में खो जाती है। लोग एक-दूसरे से ज़्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यही वजह है कि रिश्तों की गर्माहट धीरे-धीरे कम होने लगी है। त्योहारों का असली उद्देश्य सिर्फ घर सजाना नहीं, दिलों को भी सजाना है।

एक कप चाय के साथ साथ बैठना, पुरानी बातें करना, बिना फोन देखे हंसना, यही वो छोटे-छोटे पल हैं जो रिश्तों में दीये की तरह रोशनी भरते हैं। रिश्तों में संवाद सबसे बड़ा दीपक है। परिवार, दोस्त या जीवनसाथी, सभी को समय देना ज़रूरी है। जब हम किसी को अपना समय देते हैं, तो हम उसे यह एहसास कराते हैं कि वह हमारे लिए मायने रखता है। यही एहसास रिश्तों को जीवंत रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली पर खरीदारी और सजावट के बीच थोड़ा समय निकालें। किसी पुराने दोस्त को फोन करें। माता-पिता के साथ दीया जलाएं और बच्चों की कहानियां सुनें। याद रखें दिवाली की सच्ची रोशनी दीयों में नहीं, दिलों में होती है। जब रिश्ते रोशन हों, तभी घर में सच्ची दीवाली होती है।
रिश्तों में रोशनी बनाए रखने के उपाय
- आजकल लोगों के पास एक दूसरे से ज्यादा वक्त मोबाइल के लिए रहता है। लोग मोबाइल फोन के इस्तेमाल में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपनों के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं। कोशिश करें कि त्योहार पर मोबाइल से दूरी बना लें। हर दिन कुछ वक्त सिर्फ परिवार को दें, बिना फोन के।
- रिश्तों की मजबूती के लिए जरूरी है कि लोग एक दूसरे से संवाद करें। अपनी बात खुलकर कहें और दूसरों की बात भी सुनें, वो भी बिना जज किए।
- त्योहारों पर छोटे-छोटे गिफ्ट भी रिश्ते में प्यार और अपनाकर बढ़ाते हैं। हालांकि सिर्फ तोहफे देने से आपकी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। परिवार या करीबी तोहफे नहीं, बल्कि अपनत्व चाहते हैं। त्योहारों पर गिफ्ट से ज़्यादा अपनापन दें।
- अगर किसी रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से पिछले कुछ वक्त से मनमुटाव चल रहा है तो दिवाली नजदीकी लाने का अच्छा मौका है। मनमुटाव हो तो बात करें, उसे खामोशी में न दबाएं।