सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Diwali 2025 Relationship Tips How to Maintain Relation During Festival Tips in Hindi

Diwali 2025: त्योहारों में एक-दूसरे को वक्त देना क्यों जरूरी है? जानें रिश्तों में रोशनी बनाए रखने के उपाय

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 14 Oct 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Diwali 2025 Relationship Tips : माता-पिता के साथ दीया जलाएं और बच्चों की कहानियां सुनें। याद रखें दिवाली की सच्ची रोशनी दीयों में नहीं, दिलों में होती है। जब रिश्ते रोशन हों, तभी घर में सच्ची दीवाली होती है।

Diwali 2025 Relationship Tips How to Maintain Relation During Festival Tips in Hindi
दिवाली पर रिश्ते मजबूत बनाने के तरीके - फोटो : adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Diwali 2025 Relationship Tips : दिवाली सिर्फ दीयों और मिठाइयों का त्योहार नहीं, यह दिलों को जोड़ने का भी मौका है। यह वही वक्त होता है जब रिश्ते, जो रोजमर्रा की भागदौड़ में धुंधले पड़ जाते हैं, दोबारा चमकने का मौका पाते हैं। लेकिन अफसोस, आज त्योहारों की चमक अकसर मोबाइल स्क्रीन की रोशनी में खो जाती है। लोग एक-दूसरे से ज़्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यही वजह है कि रिश्तों की गर्माहट धीरे-धीरे कम होने लगी है। त्योहारों का असली उद्देश्य सिर्फ घर सजाना नहीं, दिलों को भी सजाना है।



एक कप चाय के साथ साथ बैठना, पुरानी बातें करना, बिना फोन देखे हंसना, यही वो छोटे-छोटे पल हैं जो रिश्तों में दीये की तरह रोशनी भरते हैं। रिश्तों में संवाद सबसे बड़ा दीपक है। परिवार, दोस्त या जीवनसाथी, सभी को समय देना ज़रूरी है। जब हम किसी को अपना समय देते हैं, तो हम उसे यह एहसास कराते हैं कि वह हमारे लिए मायने रखता है। यही एहसास रिश्तों को जीवंत रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिवाली पर खरीदारी और सजावट के बीच थोड़ा समय निकालें। किसी पुराने दोस्त को फोन करें। माता-पिता के साथ दीया जलाएं और बच्चों की कहानियां सुनें। याद रखें दिवाली की सच्ची रोशनी दीयों में नहीं, दिलों में होती है। जब रिश्ते रोशन हों, तभी घर में सच्ची दीवाली होती है।

रिश्तों में रोशनी बनाए रखने के उपाय

  • आजकल लोगों के पास एक दूसरे से ज्यादा वक्त मोबाइल के लिए रहता है। लोग मोबाइल फोन के इस्तेमाल में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपनों के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं। कोशिश करें कि त्योहार पर मोबाइल से दूरी बना लें। हर दिन कुछ वक्त सिर्फ परिवार को दें, बिना फोन के।
  • रिश्तों की मजबूती के लिए जरूरी है कि लोग एक दूसरे से संवाद करें। अपनी बात खुलकर कहें और दूसरों की बात भी सुनें, वो भी बिना जज किए।
  • त्योहारों पर छोटे-छोटे गिफ्ट भी रिश्ते में प्यार और अपनाकर बढ़ाते हैं। हालांकि सिर्फ तोहफे देने से आपकी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। परिवार या करीबी तोहफे नहीं, बल्कि अपनत्व चाहते हैं। त्योहारों पर गिफ्ट से ज़्यादा अपनापन दें।
  • अगर किसी रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से पिछले कुछ वक्त से मनमुटाव चल रहा है तो दिवाली नजदीकी लाने का अच्छा मौका है। मनमुटाव हो तो बात करें, उसे खामोशी में न दबाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed