सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: योग से एक महीने में कितने किलो वजन कम किया जा सकता है?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 14 Oct 2025 10:55 AM IST
सार

अगर व्यक्ति की शुरुआती स्थिति ओवरवेट है, तो पहले महीने में छह से आठ  किलो तक भी वजन घट सकता है। आइए जानते हैं किन योगासनों से वजन कम किया जा सकता है।

विज्ञापन
30 Days Yoga For Weight Loss Guide Yoga Se Ek Mahine Mein Weight Loss
वजन कम करने के लिए योग - फोटो : Freepik.com
loader

अक्सर लोग वजन कम करने के लिए जिम जाते हैं या हैवी वर्कआउट रूटीन अपनाते हैं। इसके लिए डाइट के नाम पर बहुत कुछ खाना छोड़ देते हैं। वहीं एक स्थिति में बैठकर किए जाने वाले योग को लोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर मानते हैं लेकिन वजन कम करने में योग कितना असरदार है, ये उन्हें ज्ञात नहीं है। योग के जरिए भी वजन नियंत्रित किया जा सकता है। बल्कि ये पेट की चर्बी घटाने के लिए योग एक प्राकृतिक और स्थाई तरीका है। योग सिर्फ फैट बर्न नहीं करता, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म, हॉर्मोनल बैलेंस और मानसिक स्थिरता को भी दुरुस्त करता है। यही कारण है कि योग से घटा वजन दोबारा जल्दी नहीं बढ़ता। लेकिन सवाल है कि एक महीने योगाभ्यास से कितना वजन कम किया जा सकता है? 

दरअसल यह पूरी तरह से आपकी बाॅडी टाइप, डाइट और योग  अभ्यास की तीव्रता पर निर्भर करता है। औसतन एक महीने में चार से छह किलो तक वजन कम किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको रोजाना 45 मिनट से एक घंटे तक योग करना होगा। संतुलित आहार और सही जीवनशैली को अपनाना होगा। अगर व्यक्ति की शुरुआती स्थिति ओवरवेट है, तो पहले महीने में छह से आठ  किलो तक भी वजन घट सकता है। आइए जानते हैं किन योगासनों से वजन कम किया जा सकता है।

30 Days Yoga For Weight Loss Guide Yoga Se Ek Mahine Mein Weight Loss
सूर्य नमस्कार - फोटो : Amar Ujala

वजन घटाने के लिए सबसे प्रभावी योगासन


सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण शारीरिक व्यायाम है, जिसमें 12 योगासन शामिल होते हैं। यह पूरे शरीर की मांसपेशियों को सक्रिय करता है और हर आसन में स्ट्रेचिंग, झुकना और श्वास नियंत्रण से ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे शरीर अधिक कैलोरी बर्न करता है। सूर्य नमस्कार से पेट, कमर, जांघ और भुजाओं की अतिरिक्त चर्बी कम होती है। इसके नियमित अभ्यास से रक्त संचार सुधरता है, पाचन बेहतर होता है और हार्मोन संतुलन बनता है। यही कारण है कि यह योगिक क्रम वजन घटाने और शरीर को फिट, लचीला व ऊर्जावान बनाए रखने में बेहद प्रभावी माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
30 Days Yoga For Weight Loss Guide Yoga Se Ek Mahine Mein Weight Loss
त्रिकोणासन - फोटो : istock

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन शरीर की साइड मसल्स, कमर और पेट पर सीधा असर डालता है। इस आसन में शरीर को तिरछा झुकाने से पेट और जांघों की चर्बी तेजी से घटती है। यह आसन मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करता है, जिससे कैलोरी बर्न बढ़ती है। साथ ही पाचन तंत्र और लिवर की कार्यक्षमता सुधरती है, जो वजन नियंत्रण के लिए आवश्यक है। नियमित अभ्यास से शरीर लचीला बनता है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं और फैट जमने की संभावना घटती है। त्रिकोणासन मानसिक एकाग्रता बढ़ाकर ओवरईटिंग की आदत को भी कम करता है, जिससे शरीर प्राकृतिक रूप से संतुलित वजन में रहता है।

30 Days Yoga For Weight Loss Guide Yoga Se Ek Mahine Mein Weight Loss
अनुलोम विलोम प्राणायाम - फोटो : Amar Ujala

कपालभाति और अनुलोम-विलोम

कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायाम शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और ऑक्सीजन प्रवाह बढ़ाते हैं। कपालभाति में तीव्र श्वास-प्रश्वास के कारण पेट की मांसपेशियां सिकुड़ती हैं, जिससे फैट बर्न होता है और पाचन तंत्र सक्रिय रहता है। वहीं, अनुलोम-विलोम मानसिक शांति देता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन नियंत्रित होता है और बेवजह खाने की आदत कम होती है। नियमित अभ्यास से शरीर में टॉक्सिन्स निकलते हैं, ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और वजन धीरे-धीरे नियंत्रित हो जाता है। यह योगिक प्रक्रिया न सिर्फ पतला बनाती है बल्कि शरीर को अंदर से स्वस्थ भी रखती है।

 

विज्ञापन
30 Days Yoga For Weight Loss Guide Yoga Se Ek Mahine Mein Weight Loss
डाइट - फोटो : Freepik.com

योग के साथ सही खानपान जरूरी है

सिर्फ योग करने से ही नहीं, बल्कि खानपान पर नियंत्रण से ही वजन टिकाऊ रूप से घटता है।

  • तला-भुना, मीठा, फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक से दूरी रखें।

  • सुबह खाली पेट गुनगुना नींबू पानी पिएं।

  • रात को हल्का भोजन लें और डिनर के बाद 15 मिनट टहलें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed