Aaj Khane me Kya Banau: आज शनिवार का दिन है, इसलिए ज्यादातर लोगों का आज अवकाश होगा। बहुत से बच्चों की भी आज छुट्टी होती है। ऐसे में हर किसी की फरमाइश होती है अच्छा खाना खाने की। शाम के समय लोग हल्का भोजन करना पसंद करते हैं, तो वहीं बहुत से लोग परिवार संग घूमने निकल जाते हैं, ऐसे में आप लंच में अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट छोले भटूरे बना सकती हैं।
वैसे तो इसे बनाने के लिए छोलों को रातभर के लिए भिगोना पड़ता है, लेकिन हम आपको जो रेसिपी बताने जा रहे हैं, उसको फॉलो करने के बाद छोलों को भिगोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना भिगोए भी इंस्टेंट छोले और भटूरे तैयार कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।
वैसे तो इसे बनाने के लिए छोलों को रातभर के लिए भिगोना पड़ता है, लेकिन हम आपको जो रेसिपी बताने जा रहे हैं, उसको फॉलो करने के बाद छोलों को भिगोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना भिगोए भी इंस्टेंट छोले और भटूरे तैयार कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।