Lunch Pack Idea For Republic Day Lunch Picnic: गणतंत्र दिवस सिर्फ परेड और ध्वज फहराने का पर्व ही नहीं है, बल्कि ये परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का भी एक बेहतरीन अवसर है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है, इसलिए लोग शहर की हलचल से दूर किसी पार्क, झील या हिल स्टेशन की ओर निकलते हैं और प्राकृतिक वातावरण में समय बिताते हैं।
{"_id":"69744a0ab8aeca22a7025743","slug":"lunch-pack-idea-for-republic-day-picnic-full-details-in-hindi-picnic-lunch-me-kya-banayein-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day Special: पिकनिक पर जा रहे हैं तो टिफिन में क्या बनाकर ले जा सकते हैं ?","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Republic Day Special: पिकनिक पर जा रहे हैं तो टिफिन में क्या बनाकर ले जा सकते हैं ?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:56 AM IST
सार
Lunch Pack Idea For Republic Day Lunch Picnic: अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर कहीं पिकनिक के लिए जा रहे हैं तो स्वादिष्ट सा लंच अवश्य पैक कर लें।
विज्ञापन
पिकनिक पर जा रहे हैं तो टिफिन में क्या बनाकर ले जा सकते हैं ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
सैंडविच
- फोटो : instagram
सैंडविच
- सैंडविच पिकनिक लंच का सबसे आसान और लोकप्रिय विकल्प है।
- आप ब्राउन ब्रेड या व्हाइट ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बीच में हरी सब्ज़ियां, पनीर, उबले अंडे, सलाद और हल्का सॉस डालें। ( अपनी पसंद के हिसाब से)
- सैंडविच को प्लास्टिक रैप या एयरटाइट कंटेनर में पैक करें, ताकि यह ताजा रहे।
- ये बच्चों और बड़ों दोनों के लिए उपयुक्त है और आसानी से खाने योग्य होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रूट सलाद
- फोटो : Adobe
फ्रूट सलाद
- फ्रूट सलाद हेल्दी और रिफ्रेशिंग विकल्प है।
- इसमें सेब, केला, अंगूर, अनानास, आम और संतरे जैसी फलियाँ डालें।
- ऊपर से थोड़ी नींबू का रस और शहद मिलाएं, ताकि सलाद ताज़ा और स्वादिष्ट रहे।
- ये पिकनिक में बच्चों के लिए विशेष रूप से अच्छा विकल्प है।
स्नैक्स बॉक्स
- फोटो : Adobe stock
स्नैक्स बॉक्स
- अगर आपको हल्का और क्रिस्पी खाना पसंद है तो स्नैक्स बॉक्स बना सकते हैं।
- इसमें मूंगफली, चिप्स, कुरकुरे, नमकीन और ड्राय फ्रूट्स डालें।
- नमकीन अगर घर पर बनी होगी तो ये ज्यादा बेहतर रहेगी।
- ये पेट भरने के लिए पर्याप्त है और लंबे समय तक बाहर रहने पर भी आसानी से खाया जा सकता है।
विज्ञापन
रैप्स या रोल्स
- फोटो : Instagram
रैप्स या रोल्स
- रैप्स या रोल्स पिकनिक के लिए बढ़िया विकल्प हैं क्योंकि इन्हें हाथों से आसानी से खाया जा सकता है।
- टॉर्टिला या पराठा लें और उसमें हरी सब्ज़ियां, ग्रिल्ड चिकन, पनीर या सलाद भरें।
- इन्हें एल्यूमीनियम फॉयल या एयरटाइट बैग में पैक करें ताकि यात्रा में यह खराब न हों।