Republic Day Speech: शिक्षकों के लिए गणतंत्र दिवस भाषण, जो बच्चों के मन में जला दे देशभक्ति की मशाल
Republic Day Speech for Teachers: यहां गणतंत्र दिवस के लिए भाषण सरल भाषा में है, भावनात्मक है और बच्चों के मन में देश के लिए गर्व, कर्तव्य और अनुशासन का भाव जगाने के लिए तैयार किया गया है।
विस्तार
Republic Day Speech for Teachers: गणतंत्र दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, चरित्र निर्माण का अवसर है। स्कूल का मंच वह जगह है, जहाँ बोले गए शब्द बच्चों के भीतर विचार बनते हैं और वही विचार आगे चलकर नागरिकता का स्वरूप तय करते हैं। ऐसे में शिक्षक का भाषण औपचारिक नहीं, प्रेरक और जिम्मेदार होना चाहिए, जो इतिहास भी बताए, वर्तमान की सच्चाई भी दिखाए और भविष्य की दिशा भी तय करे। यहां गणतंत्र दिवस के लिए भाषण सरल भाषा में है, भावनात्मक है और बच्चों के मन में देश के लिए गर्व, कर्तव्य और अनुशासन का भाव जगाने के लिए तैयार किया गया है।
गणतंत्र दिवस भाषण
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया,
मेरे प्रिय सहकर्मीगण और मेरे देश के भविष्य प्यारे बच्चों, आज हम सब यहां 26 जनवरी को एकत्र हुए हैं, वह दिन जब भारत ने खुद को सिर्फ आज़ाद ही नहीं, बल्कि गणतंत्र घोषित किया। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को संविधान मिला, जिसने हर भारतीय को समान अधिकार, समान अवसर और समान सम्मान दिया।बच्चो, आजादी हमें 1947 में मिली, लेकिन उसे सही दिशा देने का काम हमारे संविधान ने किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर और उनके साथियों ने ऐसा संविधान बनाया, जो हमें सिर्फ अधिकार नहीं, कर्तव्य भी सिखाता है।
देशभक्ति का मतलब सिर्फ झंडा लहराना या नारे लगाना नहीं है। सच्ची देशभक्ति है,
- ईमानदारी से पढ़ना
- अनुशासन में रहना
- समाज और देश के लिए जिम्मेदार नागरिक बनना
आप में से कोई डॉक्टर बने, कोई सैनिक, कोई शिक्षक या वैज्ञानिक लेकिन सबसे पहले अच्छा इंसान बने। यही भारत को मजबूत बनाएगा। आज जब हम तिरंगे को सलामी देते हैं, तो संकल्प लें कि हम अपने संविधान का सम्मान करेंगे, अपने देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को सिर्फ महान अतीत वाला नहीं, उज्ज्वल भविष्य वाला देश बनाएंगे।
इसी कामना के साथ जय हिंद! जय भारत
शिक्षकों के लिए खास सुझाव
- भाषण के दौरान बच्चों से सवाल पूछें
- उदाहरण उनके दैनिक जीवन से लें
- अंत में बच्चों से संविधान और देश के लिए संकल्प दिलवाएं