सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   National Voters Day 2026 Theme History And Significance in hindi Matdata Diwas Kab Hai

National Voters Day 2026: 25 जनवरी को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस? जानिए इतिहास

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 23 Jan 2026 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार

National Voters Day Theme 2026: 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। ये दिन भारत के नागरिकों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का मौका है। राष्ट्र निर्माण सहयोग के लिए प्रोत्साहित करता है।

National Voters Day 2026 Theme History And Significance in hindi Matdata Diwas Kab Hai
राष्ट्रीय मतदाता दिवस - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Voters Day 2026 Kab Hai: लोकतंत्र की असली ताकत मतदान पेटी में होती है। जब कोई नागरिक वोट डालने बूथ तक पहुंचता है, तो वह सिर्फ़ एक बटन नहीं दबाता,  वह देश की दिशा तय करता है। 26 जनवरी को देश गणतंत्र हुआ। इस दिन से भारतीय संविधान आधिकारिक तौर पर लागू हुआ, जिसमें हर नागरिक को अधिकार मिले तो कुछ कर्तव्य भी तय किए गए। उन्हीं कर्तव्यों में से एक है, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करना। इस कर्तव्य के जरिए प्रत्येक नागरिक लोकतांत्रिक देश के निर्माण में योगदान देता है। 

Trending Videos


राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसी नागरिक शक्ति का उत्सव है, जो हर साल हमें हमारे सबसे बड़े अधिकार और कर्तव्य यानी मतदान की याद दिलाता है। अगर आप वोट नहीं देते, तो आप फैसले का अधिकार छोड़ देते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस यही सिखाता है कि लोकतंत्र तभी जीवित रहता है, जब नागरिक सक्रिय रहते हैं। आइए जानते हैं कि वोट देना क्यों जरूरी है? मतदान दिवस मनाने की जरूरत क्या पड़ी और इस दिन का इतिहास क्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन



मतदान दिवस 2026 कब है?

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस की वर्षगांठ की स्मृति में ये दिन चुना गया और मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत हुई। 

मतदादा दिवस 2026 की थीम

हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आधिकारिक थीम भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा घोषित की जाती है। मतदाता दिवस 2026 की थीम है My India, My Vote यानी मेरा भारत, मेरा मतदान। वोटर्स डे की थीम इस बात पर फोकस करती हैं कि,
  • युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ें
  • जागरूक और जिम्मेदार मतदान हो सके
  • समावेशी लोकतंत्र
  • नैतिक और निष्पक्ष चुनाव 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास

भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। लोकतंत्र को मज़बूत करने और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिन नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड सौंपे जाते हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं।


मतदाता दिवस का महत्व 
  • लोकतंत्र की मजबूती- हर जागरूक वोट, लोकतंत्र की नींव को और मज़बूत करता है।
  • युवाओं की भागीदारी- यह दिन पहली बार वोट देने वालों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ता है।
  • अधिकार और जिम्मेदारी की याद- मतदान सिर्फ़ अधिकार नहीं, देश के प्रति जिम्मेदारी भी है।
  • निष्पक्ष चुनाव का संदेश- स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ही मजबूत राष्ट्र की पहचान हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed