सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Guava Chaat Recipe in hindi Weight Loss Healthy Snacks amrud chat kaise banaen Disprj

Guava Chaat Recipe: वजन घटाना है? रोज खाएं अमरूद चाट, नोट कर लें आसान विधि

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 23 Jan 2026 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Amrud Chat Kaise Banaen: अगर आप को भूख लगी है लेकिन आप संतुलित डाइट चाहते हैं या वजन कम करना चाहते हैं तो हेल्दी स्नैक्स को अपनाएं। इसके लिए आप अमरूद चाट का सेवन कर सकते हैं। ये स्वाद, सेहत और भूख को शांत करने के लिए बेस्ट है।

Guava Chaat Recipe in hindi Weight Loss Healthy Snacks amrud chat kaise banaen Disprj
Guava Chat - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Guava Chaat Recipe In Hindi जब भूख हल्की हो लेकिन कुछ चटपटा खाने का मन हो, तब अमरूद चाट से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो। अमरूद भारतीय रसोई का वो फल है जो सस्ता भी है, आसानी से मिलता है और पोषण से भरपूर भी है।  अमरूद में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। अमरूद पाचन सुधारता है, इम्युनिटी बढ़ाता है और वजन कंट्रोल में मदद करता है।

Trending Videos


हेल्दी स्नैक्स का जमाना है, जिसके नाम पर लोग प्रोटीन बार और पैकेट वाले स्नैक्स का सेवन करते हैं। जबकि असली सेहत तो हमारी परंपरागत थाली में छिपी है। अमरूद चाट उसी परंपरा की याद दिलाती है, बिना तेल, बिना चीनी और बिना मिलावट बनाई जाती है। अमरूद चाट बनाने के लिए जरूरी सामग्री, विधि को नोट कर लें। 
विज्ञापन
विज्ञापन



अमरूद चाट बनाने की विधि

सामग्री
 

  • 2 पके लेकिन सख्त अमरूद
  • आधा छोटा चम्मच काला नमक
  • आधा छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच चाट मसाला
  • एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर
  • एक छोटा चम्मच नींबू रस
  • थोड़ा सा हरा धनिया वैकल्पिक है

 

Chawal Ke Aate Ki Puri: चावल के आटे की पूरी कैसे बनाएं, कुरकुरी, और फूली-फूली पूड़ी की आसान रेसिपी



बनाने की विधि

स्टेप 1- अमरूद को अच्छे से धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें।
स्टेप 2- अब एक बाउल में अमरूद डालें।
स्टेप 3- ऊपर से काला नमक, चाट मसाला, भुना जीरा और लाल मिर्च डालें।
स्टेप 4- नींबू रस मिलाकर हल्के हाथ से मिक्स करें।
स्टेप 5- ऊपर से धनिया डालकर तुरंत परोसें।


स्वाद बढ़ाने के देसी ट्विस्ट

  • बच्चों के लिए थोड़ा सा शहद डाल सकते हैं
  • वेट लॉस डाइट के लिए सिर्फ काला नमक और नींबू रखें
  • स्ट्रीट स्टाइल फ्लेवर चाहिए तो ऊपर से थोड़ा सा कच्चा आम पाउडर मिलाएं।



अमरूद चाट के फायदे
 

  • पाचन तंत्र को मजबूत करता है
  • कब्ज की समस्या में राहत
  • इम्युनिटी बूस्टर
  • वजन घटाने में सहायक
  • डायबिटीज फ्रेंडली फल

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed