सब्सक्राइब करें

Soaked Almonds: छिलका समेत या छीलकर, अच्छी सेहत के लिए क्या है बादाम खाने का सही तरीका?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 23 Jan 2026 06:48 PM IST
सार

Almonds Health Benefits: जो भी स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा बहुत भी जागरुक हैं उनमें से अधिकतर लोग रोज बादाम खाना पसंद करते हैं। भीगे हुए बादाम का सेवन करना हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में बहुत लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि बादाम को छिलकर खाना चाहिए या बिना छिले ही खाना चाहिए? आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Almond Health Benefits Right Way To Eat Almond With Peel or Without
बादाम - फोटो : Adobe Stock

Almonds With Peel or Without: बादाम को याददाश्त बढ़ाने और शरीर को एनर्जी देने वाला 'सुपरफूड' माना जाता है, लेकिन इसे खाने के तरीके को लेकर अक्सर घरों में बहस छिड़ी रहती है। कोई इसे सूखा खाना पसंद करता है, तो कोई रात भर भिगोकर। इतना ही नहीं जो लोग इसे भिगोकर खाते हैं उनके दिमाग में भी ये सवाल रहता है कि इसे छिलकर खाना चाहिए या बिना छिले खाना चाहिए। 



वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो बादाम खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसके भीतर मौजूद विटामिन-E, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। गलत तरीके से बादाम का सेवन न केवल इसके पोषक तत्वों के अवशोषण को बाधित करता है, बल्कि पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव भी डाल सकता है। 

यही कारण है कि आयुर्वेद से लेकर आधुनिक पोषण विज्ञान तक, बादाम खाने के एक विशेष तरीके पर जोर देते हैं ताकि इसके औषधीय गुणों का अधिकतम लाभ मिल सके। आइए इस लेख में जानते हैं कि आपके स्वास्थ्य के लिए बादाम का छिलका हटाकर खाना क्यों जरूरी है और भिगोने की प्रक्रिया इसे कैसे अधिक सुपाच्य बनाती है।

Trending Videos
Almond Health Benefits Right Way To Eat Almond With Peel or Without
बादाम - फोटो : Adobe Stock

बादाम को छीलकर खाना सेहत के लिए क्यों बेहतर है?
बादाम के भूरे छिलके में 'टैनिन' नामक तत्व पाया जाता है, जो पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकता है। जब आप बिना छीले बादाम खाते हैं, तो यह टैनिन शरीर में जाकर आयरन और कैल्शियम जैसे खनिजों के अवशोषण में बाधा डालता है। छिलका उतारने से बादाम की तासीर बदल जाती है और शरीर इसके भीतर छिपे हुए विटामिन-E और एंटीऑक्सीडेंट्स को आसानी से सोख लेता है। छिलका रहित बादाम नाजुक पाचन तंत्र के लिए भी अधिक अनुकूल होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Almond Health Benefits Right Way To Eat Almond With Peel or Without
बादाम - फोटो : Adobe Stock

बादाम को भिगोने से इसके पोषक तत्वों पर क्या असर पड़ता है?
भिगोने की प्रक्रिया बादाम को 'जीवित' कर देती है। पानी में रहने से बादाम में मौजूद 'लिपेज' एंजाइम सक्रिय हो जाता है, जो शरीर में फैट को पचाने में मदद करता है। इसके अलावा, भिगोने से बादाम नरम हो जाते हैं, जिससे उन्हें चबाना आसान होता है और शरीर के भीतर जाने के बाद वे जल्दी टूटकर एनर्जी प्रदान करते हैं। सूखे बादाम की तुलना में भीगे हुए बादाम ज्यादा ठंडे और सुपाच्य माने जाते हैं।

Almond Health Benefits Right Way To Eat Almond With Peel or Without
बादाम - फोटो : Adobe Stock

क्या छिलके समेत बादाम खाना भविष्य में हानिकारक हो सकता है?
छिलके समेत बादाम खाने से तत्काल कोई खतरा नहीं है, लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। टैनिन और फाइटिक एसिड की उपस्थिति के कारण पेट में भारीपन या गैस की शिकायत हो सकती है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए छिलके वाला बादाम पचाना मुश्किल होता है, जिससे उन्हें बादाम का पूरा पोषण नहीं मिल पाता। इसलिए अधिकतम लाभ के लिए छिलका उतारना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।

विज्ञापन
Almond Health Benefits Right Way To Eat Almond With Peel or Without
बादाम - फोटो : Freepik.com

सही तरीका ही बढ़ाएगा आपकी सेहत
बादाम आपके स्वास्थ्य के लिए निवेश की तरह है, लेकिन इसका सही लाभ तभी मिलेगा जब आप इसे रात भर भिगोकर और सुबह छिलका उतारकर खाएं। यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अक्सर अच्छी चीजें तो खाते हैं, लेकिन गलत तरीके की वजह से उनका लाभ नहीं मिल पाता। अपनी सुबह की शुरुआत 5-7 भीगे और छीले हुए बादाम से करें। यह छोटी सी आदत आपकी एकाग्रता, त्वचा की चमक और हृदय स्वास्थ्य में बड़े बदलाव ला सकती है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed