सब्सक्राइब करें

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति की आंखों में दिखे खून के धब्बे और सूजन, कहीं ये कोई गंभीर समस्या तो नहीं

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 23 Jan 2026 02:01 PM IST
सार

Davos 2026: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की आंखों में खून के धब्बे और सूजन की समस्या देखी गई। फ्रांसीसी अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की है कि मैक्रों को सबकंजंक्टिवल हेमरेज हुआ है।

विज्ञापन
Emmanuel Macron appeared with puffy and extremely bloodshot eye know what is subconjunctival haemorrhage
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की आंखों में क्या हुआ? - फोटो : Adobe Stock Photo

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों अपनी आंख में खून के धब्बे और सूजन की समस्या को लेकर काफी चर्चा में हैं। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान वह आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए। हालांकि उन्होंने सेना को दिए एक संबोधन में मजाक में अपनी समस्या को ताकत की निशानी बताया। 



मैक्रों ने कहा, मेरी घायल आंख को नजरअंदाज कीजिए। ये हानिकारक नहीं है, आप इसे नए साल में 'आई ऑफ द टाइगर' के संदर्भ में देख सकते हैं। जो लोग इसे समझ गए हैं उन्हें पता है कि ये पक्का इरादा दिखाता है। 

दावोस में मैक्रों जब दुनिया के दूसरे नेताओं से मिल रहे थे तो उस समय वह मिरर वाले एविएटर स्टाइल के धूप के चश्मे पहने हुए भी देखे गए। इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि आखिर उन्हें हुआ क्या है? कहीं उन्हें आंखों में कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गई है? 


(ये भी पढ़िए- ट्रंप के हाथों पर दिखे नीले-बैंगनी रंग के स्पॉट, ये चोट या फिर कोई गंभीर समस्या के लक्षण?)

Trending Videos
Emmanuel Macron appeared with puffy and extremely bloodshot eye know what is subconjunctival haemorrhage
आंखों में खून के धब्बे क्यों बनते हैं? - फोटो : Adobe Stock

फ्रांसीसी राष्ट्रपित को हो गई सबकंजंक्टिवल हेमरेज की समस्या?

फ्रांसीसी अधिकारियों ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि मैक्रों की आंख में खून की नस फट गई थी। स्थानीय मीडिया से एक बातचीत के दौरान कंसल्टेंट ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ मफाजो होव ने कहा कि तस्वीरों में देखकर ऐसा लगता है कि मैक्रों को सबकंजंक्टिवल हेमरेज हुआ है।

यह स्थिति तब होती है जब आंख की सतह पर मौजूद कोई छोटी खून की नस फट जाती है। इससे कंजंक्टिवा के आसपास खून बह जाता है, जिससे आंखें लाल हो सकती हैं या उनमें सूजन नजर आ सकती है।

डॉ कहते हैं, आमतौर पर ये समस्या किसी चोट, दुर्घटना या फिर चेहरे पर थप्पड़ या मुक्का लगने से हो सकती है। कुछ स्थितियों में ये दिक्कत अपने आप भी होती देखी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Emmanuel Macron appeared with puffy and extremely bloodshot eye know what is subconjunctival haemorrhage
आंखों में चोट के कारण होने वाली समस्या - फोटो : Adobe Stock

क्या है इसका कारण?

नेत्र रोग विशेषज्ञ मफाजो होव कहते हैं, ज्यादातर मामलों में यह अपने आप होता है। लोग अक्सर सुबह उठते हैं, शीशे में देखते हैं और इसे नोटिस करते हैं। उन्हें बिना किसी दर्द और बिना किसी साफ वजह के इस तरह की दिक्कत हो सकती है।

  • चोट लगने के बाद भी ऐसा हो सकता है, हालांकि ऐसे मामलों में आपको आमतौर पर पलक और आसपास की त्वचा भी नीली दिखती है।
  • जब मरीज इस तरह की समस्या के साथ आते हैं, तो हम आमतौर पर उनका ब्लड प्रेशर चेक करते हैं। हाई ब्लड प्रेशर भी इस समस्या का कारण बन सकता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से भी नसों के फटने का खतरा रहता है।
  • वैसे तो यह सात से दस दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है, पर कभी-कभी थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है।
Emmanuel Macron appeared with puffy and extremely bloodshot eye know what is subconjunctival haemorrhage
आंखों में लालिमा के कारण - फोटो : Adobe Stock Images

दवाओं और संक्रमण के कारण भी आंखों में होती है ऐसी दिक्कत

मेडिकल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ मामलों में, दवाओं के कारण भी सबकंजंक्टिवल हेमरेज होने की आशंका बढ़ जाती है। 

  • पार्किंसंस रोग की दवाओं के कारण आंखों में इस तरह की दिक्कतें होने का जोखिम देखा जाता रहा है। 
  • इसके अलावा खून पतला करने वाली दवाओं के कारण भी त्वचा के नीचे और आंख में ब्लीडिंग होने की दिक्कत हो सकती है। स्ट्रोक और हार्ट अटैक को रोकने के लिए ये दवाएं दी जाती हैं।


गौरतलब है कि बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में  एडेनोवायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की भी खबरें सामने आई थीं, जिसके कारण सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों के साथ कंजंक्टिवाइटिस, आंखों के अगले हिस्से में सूजन और लालिमा हो सकती है।

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ मफाजो होव कहते हैं, राष्ट्रपति मैक्रों की उपलब्ध तस्वीरें देखकर ये नहीं लगता है कि ये कंजंक्टिवाइटिस है। वायरल कंजंक्टिवाइटिस बहुत अलग होता है। इसमें आंखों से पानी आता है और ये अक्सर दोनों आंखों में होता है। इसलिए बहुत स्पष्ट तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है कि राष्ट्रपति की आंखों की ये समस्या किस वजह से है।

विज्ञापन
Emmanuel Macron appeared with puffy and extremely bloodshot eye know what is subconjunctival haemorrhage
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भी आंखों में थी ये दिक्कत (सांकेतिक) - फोटो : ANI

पहले भी कई हस्तियों में देखी गई थी ये दिक्कत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले एक-दो बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी सार्वजनिक रूप से ऐसी ही लाल आंखों के साथ दिखाई दीं थीं।

  • सितंबर 2015 में पर्थशायर में यूरोपियन इवेंटिंग चैंपियनशिप के दौरान महारानी की आंख में इस तरह की दिक्कत नजर आई थी। 
  • सितंबर 2019 में, जो बाइडेन (उस समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) भी एक टेलीविजन शो के दौरान सबकंजंक्टिवल हेमरेज जैसी स्थिति के साथ नजर आए थे। इसमें कहा जा रहा था कि ये पार्किसंस या किसी अन्य दवा के साइड-इफेक्ट के कारण हो सकता है।




--------------------------
स्रोत
The story behind Emmanuel Macron’s striking sunglasses look at Davos


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed